logo

  • 29
    05:59 pm
  • Sunday , Dec 29 , 2024
  • 05:59 pm
logo Media 24X7 News
news-details
अन्य

CUET 2023: 16 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर मौजूद है, जिसे उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने साथ सीयूईटी प्रवेश पत्र ले जाना होगा क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉफी के साथ वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. 

 

एनटीए ने कहा, जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 16 जून 2023 के बाद की तारीखों में निर्धारित हैं, उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप / एडमिट कार्ड भी बाद में जारी किए जाएंगे.

परीक्षण एजेंसी ने सूचित किया कि जिन उम्मीदवारों को अभी तक सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें बाद के चरणों में बुलाया जाएगा. 

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. परीक्षा के दिशा-निर्देशों के अनुसार, उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, मोबाइल फोन, आभूषण, कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि जिन उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं, वे इस फोन नंबर 011 - 40759000, 69227700 पर कॉल या फिर इस ईमेल आईडी cuetug@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments