logo

  • 21
    06:01 pm
  • 06:01 pm
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

दिल्ली के दंगल के लिए AAP के वादे, केजरीवाल ने जारी किया मेनिफेस्टो

 

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने मेनिफेस्टो को जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में AAP ने 28 बड़े वादे किए हैं. इसके अलावा आज एक बार फिर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी मोर्चा संभालेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में चुनावी दंगल दिलचस्प होता जा रहा है.

  • दिल्ली में आज रैलियों का मंगलवार
  • द्वारका में जनसभा करेंगे पीएम मोदी
  • संगम विहार में राहुल-प्रियंका की जनसभा
  • मनमोहन सिंह भी करेंगे दिल्ली में प्रचार
  • आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी 
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि वो कल एक बजे तक सीएम कैंडिडेट का नाम बताएं और मैं उससे बहस करने के लिए तैयार हूं. 
  • वादे पूरे करने के लिए केंद्र का सहयोग चाहिए: अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो हमने वादे किए हैं उसके लिए दिल्ली की जनता और केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए. हमने हर किसी से बात करने के बाद इसे तैयार किया है, जिसमें सभी की मांगों को रखा गया है.

  • दिल्ली के लिए AAP के वादे...

    1) दिल्ली जन लोकपाल बिल
    2) दिल्ली स्वराज बिल
    3) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
    4)10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा
    5) देशभक्ति पाठ्यक्रम
    6) युवाओं के लिए स्पॉकन इंग्लिश को बढ़ावा
    7) मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
    8) यमुना रिवर साइड विकास
    9) वर्ल्ड क्लास सड़के
    10) नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति
    11) सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा
    12) रेड़राज खत्म करने की बात
    13) सीलिंग से सुरक्षा
    14) बाज़ार ओर उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
    15) सर्किल रेट का युक्तिकरण
    16) पुराने वैट मामला की एमनेस्टी सकीम
    17) दिल्ली में 24× 7 बाज़ार
    18) अर्थव्यवस्था में महिलाओ की भागीदारी बढ़ाएंगे
    19) पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
    20) अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण
    21) ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
    22) भोजपुरी के लिए मान्यता
    23) 84 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय
    24) संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
    25) किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
    26) फसल नुकसान पर किसानों को 50 हज़ार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी
    27) रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
    28) दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

  • दिल्ली के लिए AAP के वादे...

    महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन
    दिल्ली जनलोकपाल बिल
    दिल्ली स्वराज बिल
    हर घर पर राशन की डिलीवरी
    एक सीनियर सिटीजन को तीर्थयात्रा
    स्कूल पाठ्यक्रम में देशभक्ति
    युवाओं के लिए अंग्रेजी बोलने का कोर्स
    सफाईकर्मियों की नियुक्ति
    ट्रेडर्स पर नहीं पड़ेंगे छापे
    24 घंटे खुलेंगे बाजार

You can share this post!

Comments

Leave Comments