logo

  • 05
    06:05 pm
  • 06:05 pm
logo Media 24X7 News
news-details
तकनीकी

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर गए युवक हिमाचल में फंसे, वीडियो जारी कर कहा- हमनें मौत का मंजर देखा...

 

देश में मैदानी इलाकों में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ों पर बेमौसम की बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले खंडवा के युवक वहां हो रही तेज बारिश और बर्फीले तूफान में फंस गए. इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन होने से उनकी जान पर बन आई. अपने सामने प्रकृति का भयंकर रौद्र रूप देखने के बाद सभी युवक काफी डर गए. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. हिमाचल में फंसे युवक ने वीडियो जारी कर खुद अपनी आपबीती भी सुनाई.

 

हिमाचल में फंसे युवक ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की. हालांकि, किसी तरह वो लोग राहत कैंप पहुंच गए, जहां वे लोग फिलहाल सुरक्षित हैं. युवक ने वीडियो जारी कर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई की ऊपर फंसे लोगों की मदद करें.

खंडवा के एक युवक योगेश जोशी अपने दोस्तों के साथ श्रीखंड महादेव की यात्रा पर हिमाचल गया है, लेकिन वहां वे तेज़ बारिश और बर्फीले तूफान में फंस गये. इसी बीच पहाड़ों पर लैंडस्लाइड भी हो गई. ये सब देख युवक और उसके साथी डर के मारे सहम गए. योगेश जोशी ने बताए कि एक दिन पहले तक सब कुछ ठीक था. यात्रा बढ़िया चल रही थी, लेकिन बाद में अचानक मौसम बदला और चारों तरफ तबाही दिखाई देने लगी. हर तरफ मौत का मंजर था. हमने कई लोगों को अपने सामने मरते देखा. इसके बाद हम सभी बहुत डर गए. किसी ने हमारी मदद नहीं की, हमने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

योगेश जोशी ने वीडियो शेयर कर बताया, "हम लोग 4 जुलाई को इंदौर ओर दिल्ली के लोगों के साथ हिमाचल प्रदेश में स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे. जब हमने यात्रा शुरू की तब मौसम बहुत अच्छा था, लेकिन पहाड़ी के ऊपर जाने के बाद भारी बारिश हो गई, उसके बाद पल-पल हमें मौत दिखाई देने लगी. हमने अपनी आंखों से लोगों को मारते हुए देखा. बर्फीला तूफान क्या होता है, वो हमने अपनी आंखों से देखा. वहां ऐसा बर्फीला तूफान था, जैसे भगवान शंकर तांडव कर रहे हों. हमने दिन और रात कैसे गुजारी है, हम नीचे कैसे आए है, ये सोचकर दिल सहम जाता है. यहां प्रशासन भी क्या मदद करता, क्योंकि वहां रास्ता ही इतना दुर्गम है. शुक्र है, हम सकुशल नीचे आ चुके हैं. लेकिन पता नहीं मध्यप्रदेश के कितने लोग ऊपर फंसे हुए हैं. हमारा प्रशासन से निवेदन है कि वहां फंसे लोगों की मदद करे.

बता दें कि श्रीखंड महादेव हिमाचल के शिमला में आनी उममंडल के निरमंड खंड में स्थित 18570 फीट की ऊंचाई पर श्रीखंड की बर्फीली पहाड़ी चोटीपर स्थित है. यहां तक 35 किलोमीटर की जोखिम भरी यात्रा के बाद ही यहां पहुंचते हैं. यहां पर स्थित शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 72 फिट है. श्रीखंड महादेव की यात्रा के मार्ग में निरमंड में सात मंदिर हैं. इनमें माता पार्वती का मंदिर, परशुराम मंदिर, दक्षिणेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर अरसु, जोताकली, बकासुर वध, ढंक द्वार आदि कई पवित्र स्थान है, जिनके दर्शन के लिए यहां श्रद्धालु जोखिम उठा कर जाते हैं.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments