logo

  • 21
    10:03 pm
  • 10:03 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राज्य

'मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं', चारा घोटाले में सजा के बाद लालू यादव का छलका दर्द

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 60 लाख जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट की सजा के बाद राजद प्रमुख के ट्विटर हैंडल (RJD Supremo lalu Yadav Tweet) से एक के बाद एक दो ट्वीट किए गए। इसमें उन्होंने कविता के जरिए बेहद भावुक अंदाज में अपनी बात रखी है। लालू यादव ने कविता के अंदाज में बताया है कि वो जेल जाने से नहीं डरते हैं क्योंकि उनके साथ जनता है।

ना डरा...ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा : लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है, 'मैं उनसे लड़ता हूं, जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा, लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा।'
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments