राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के आयोजन में आयोग के दिशा निर्देशानुसार परीक्षा में किसी भी स्तर पर नकल अथवा परीक्षा संबंधित कोताही ना हो। इसके लिए व्यापक प्रबंध रहेंगे। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के पर्याप्त प्रबंध संबंधित निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा परीक्षा में किसी भी स्तर नकल ना हो। परीक्षा संबंधित सावधानी एवं गोपनीयता बरकरार रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्ष में किसी भी तरह का इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जूते-मोजे प्रतिबंधित रहेंगे। जिसमें कोई मोबाइल अथवा किसी तरह का सूक्ष्म इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस लेकर परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश ना करें।
परीक्षा कक्ष में घड़ी, बेल्ट, टोपी, धूप का चश्मा, क्लचर, बेंड आदि ले जाना वर्जत रहेगा। मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी के परीक्षा कक्ष में प्रवेष पूर्व जांच हो। इसके लिए महिला एवं पुरूष जांच अधिकारी -कर्मचारी की पृथक-पृथक तैनाती रहेगी। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि परीक्षा संबधित कार्य में कोताही अथवा नकल करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।
Comments
Leave Comments