logo

  • 21
    10:29 pm
  • 10:29 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिहार

LIVE: नीतीश के शपथ ग्रहण की राजभवन में तैयारी पूरी, पटना पहुंचने वाले हैं अमित शाह-नड्डा

 

नीतीश कुमार आज शाम सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से बीजेपी विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद और उपनेता मंजू देवी का नाम कंफर्म हो गया है.

हाइलाइट्स

  • आज सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश
  • रविवार को चुने गए NDA विधायक दल के नेता
  • डिप्टी सीएम के पद पर सस्पेंस खत्म
  • तारकिशोर प्रसाद, मंजू देवी का नाम तय

2:20 PM(53 मिनट पहले)

ये हैं नीतीश के संभावित मंत्री

Posted by :- Vishal Kasaudhan

2:13 PM(एक घंटा पहले)

राजभवन में पूरी तैयारी, महागठबंधन ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नीतीश कुमार थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्रा मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इस शपथ ग्रहण का महागठबंधन ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को न्योता मिला था, लेकिन वो नहीं जाएंगे.

1:35 PM(एक घंटा पहले)

नीतीश के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की ताजा लिस्ट

Posted by :-Media24x7

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1-तारकिशोर प्रसाद
2-रेणुदेवी
3-अमरेंद्र प्रताप सिंह
4-मंगल पाण्डेय
5-रामसूरत राय
6-रामप्रीत पासवान
7-जीवेश मिश्रा
हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी

 

वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है.
 

1:14 PM(एक घंटा पहले)

नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले नेताओं की ताजा लिस्ट

Posted by :-Media24x7

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1. तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
2. रेणु देवी- डिप्टी सीएम
3-मंगल पांडे
4-रामप्रीत पासवान
5-नंद किशोर यादव- स्पीकर

हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी
 

 

1:10 PM(2 घंटे पहले)

जनादेश का सम्मान करे RJD- गिरिराज

Posted by :-Media24x7

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि आरजेडी को जनादेश का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में, लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए और उस भूमिका की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए जिसके लिए लोगों ने चुना. यह जनादेश राजग के विकास कार्यों के पक्ष में है और जंगलराज को लौटने से रोकने की लिए है. 
 

1:07 PM(2 घंटे पहले)

मुकेश सहनी का नाम पक्का

Posted by :-Media24x7

वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी का नाम मंत्रीपद के लिए तय हो गया है. मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. ये वीआईपी व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है. हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद. 

 

12:57 PM(2 घंटे पहले)

नीतीश के लिए बहन ने रखा उपवास

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी आज उनके लिए उपवास रखी हुई हैं और नीतीश के लिए भाई दूज का व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर-भाई दूज पर सातवीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, बड़ी बहन ने रखा है उपवास

12:53 PM(2 घंटे पहले)

समाजवादी पार्टी ने भी शिवानंद तिवारी के बयान पर समर्थन जताया

Posted by :-Media24x7

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. आरजेडी और कांग्रेस दोनों के बीच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर- बिहार चुनाव के बाद से निशाने पर कांग्रेस, सपा ने कहा- अच्छा किया होता तो महागठबंधन की सरकार होती

12:51 PM(2 घंटे पहले)

नंदकिशोर यादव को स्पीकर, मंगल पांडेय और रामप्रीत पासवान मंत्री-सूत्र

Posted by :-Media24x7

बिहार में मंत्री पद की रेस में बीजेपी के मंगल पांडेय और रामप्रीत पासवान का नाम भी शामिल हो गया है. जबकि बीजेपी के नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाये जाने की चर्चा है.  

 

12:28 PM(2 घंटे पहले)

नीतीश से मिलने पहुंचे तारकिशोर

Posted by :-Media24x7

शपथ ग्रहण से पहले तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. यहां नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात चल रही है. भूपेंद्र यादव मंत्रीपद का नाम तय करने में अहम रोल निभा रहे हैं. भूपेंद्र यादव कल से ही पटना में डेरा डाले हैं. 

11:51 AM(3 घंटे पहले)

RJD ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया

Posted by :-Media24x7

तेजस्वी यादव की पार्टी RJD ने नीतीश के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है. RJD सूत्रों का कहना है कि ये जनादेश नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ था और शासनादेश से ये कठपुतली सरकार बनाई जा रही है. RJD जनता के साथ है और जनता की मांग पर तेजस्वी या उनकी पार्टी का कोई नेता आज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगा. 

11:41 AM(3 घंटे पहले)

नीतीश के साथ शपथ लेने वाले नेताओं की ताजा सूची

Posted by :-Media24x7

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1. तारकिशोर प्रसाद
2. रेणु देवी

हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी

11:23 AM(3 घंटे पहले)

शपथ लेेने वाले जेडीयू विधायकों की लिस्ट

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार के साथ आज जेडीयू की ओर से ये विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

11:04 AM(4 घंटे पहले)

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. चुनावी नतीजों के बाद दिवाली की शाम ही तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए हैं और अभी दिल्ली में ही हैं. इसलिए तेजस्वी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. 

 

10:45 AM(4 घंटे पहले)

डिप्टी सीएम के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नाम पर मुहर

Posted by :-Media24x7

बिहार में उपमुख्यमंत्री पद के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम लगभग तय हो गया है. कटिहार से चौथी बार विधायक चुने गए तारकिशोर प्रसाद ने आज खुद कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वे और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और रेणु देवी का उपनेता चुना गया है. 

 

10:31 AM(4 घंटे पहले)

शपथग्रहण के बीच RJD से JDU की अपील

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बीच जेडीयू नेता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं तो मैं अपने RJD के मित्रों से और तेजस्वी यादव से कहता हूं कि आपने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन अब जनादेश का सम्मान करते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में सरकार का सहयोग करें ताकि बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय रहे , कटुता की समाप्ति. 
 

10:28 AM(4 घंटे पहले)

शपथग्रहण की गेस्ट लिस्ट

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहने वाले अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता बीएल संतोष भी आज दो बजे पटना पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई और नेताओं को न्योता दिया गया है. कोरोना काल होने की वजह से राजभवन में खास तैयारी की जा रही है.

10:15 AM(4 घंटे पहले)

तारकिशोर-रेणु देवी को चुनने के पीछे ये है बीजेपी की रणनीति

Posted by :-Media24x7

तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल के नेता और रेणु देवी को उपनेता चुने जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि इन दोनों को डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं. तारकिशोर वैश्य समुदाय से आते हैं जबकि रेणु देवी अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं. आखिर इन नामों को चुनने के पीछे क्या है बीजेपी की रणनीति पढ़ें  तारकिशोर-रेणु देवी को चुनने के पीछे ये है बीजेपी की रणनीति 

9:28 AM(5 घंटे पहले)

नड्डा भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

Posted by :-Media24x7

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं. 

 

9:13 AM(6 घंटे पहले)

मंत्री पद के लिए इन नेताओं का नाम आगे

Posted by :-Media24x7

सूत्रों के मुताबिक जदयू से नीतीश कुमार के अलावा बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं. जबकि बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद, मंजू देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. HAM की ओर से संतोष मांझी और वीआईपी की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री बन सकते हैं. 

You can share this post!

Comments

Leave Comments