नई दिल्ली :
विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर सामने आ गया है. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित, ट्रेलर की शुरुआत गोविंदा (विक्की कौशल) द्वारा प्यार से सुकु (कियारा आडवानी) को बुलाने से होती है, लेकिन यह उसका सपना बन जाता है, जब उसकी पत्नी गौरी (भूमि पेडनेकर) उसे जगाने के लिए उसे लात मारती है. अगले सीन में गौरी गोविंदा को "बेकार" कहकर उसकी बेइज्जती करती हैं और उसे अपने प्रेमी से मिलवाती है. उसके बॉयफ्रेंड से मिलने पर गुस्से में गोविंदा तलाक मांगता है, लेकिन गौरी उससे कहती है कि इसके लिए उसे 2 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
Comments
Leave Comments