Hyundai ने अपनी कारों के कई मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कंपनी इस ऑफर में 50000 तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर हालांकि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा और अलकाजर, वेन्यू, टक्सन, एलांट्रा और हुंडई वरना जैसी कारों पर लागू नहीं है।
कंपनी Hyundai i20, Grand i10 Nios, Aura और Santro जैसी गाड़ियों पर यह डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर दे रही हैं। यह ऑफर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बैनिफिट या एक्सचेंज बोनस के तौर पर दे रही है। इस ऑफर का फायदा आप 28 फरवरी तक उठा सकते है।
Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios पर आपको अधिकतम 48,000 का डिस्काउंट मिल सकता है। कार पेट्रोल, डीजल वेरिएंट और सीएनजी ट्रिम्स में आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते है। ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.29 लाख से 8.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hyundai Santro
इसी तरह Hyundai Santro पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इस गाड़ी पर आपको 40,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है लेकिन यह ऑफर पेट्रोल वेरिएंट पर है। सीएनजी मॉडल यह लागू नहीं है। Hyundai Santro एक 5-सीटर कार है जिसमें 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं। Hyundai Santro की कीमत 4.86 लाख से 6.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hyundia i20
हैचबैक हुंडई i20 पर भी आपको इसी तरह डिस्काउंट मिल सकता है। यह छूट डीजल वेरिएंट पर लागू है और पेट्रोल मॉडल को इस ऑफर से बाहर रखा गया है। Hyundai i20 की कीमत 6.98 लाख से 11.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Comments
Leave Comments