logo

  • 25
    11:17 am
  • 11:17 am
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

US Election LIVE: नतीजों पर बोले ट्रंप- कई जगह हो रहा फ्रॉड, हम जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

US election result live update Trump vs Biden: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझान आना जारी है. अभी तक के अपडेट के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है. ताजा अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Media24x7

डोनाल्ड ट्रंप बोले कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे. हम चुनाव जीत चुके हैं और मैं अपने वोटरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

12:59 PM(18 मिनट पहले)

वोटों की गिनती के बीच ट्रंप का संबोधन

Posted by :- Media24x7

वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं. हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है. 
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है. हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों का भी शुक्रिया किया, हम 6 लाख वोटों से आगे वोटों चल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम राज्य के बाद राज्य जीत रहे हैं. 
 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

12:35 PM(42 मिनट पहले)

इन बड़े राज्यों ने पलटी बाजी... 

Posted by :- Media24x7

•    टेक्सास – 38 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
•    फ्लोरिडा – 29 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
•    मिशिगन – 16 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
•    ओहायो – 18 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीते
•    पेंसलवेनिया – 20 इलेक्टोरेल वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

12:21 PM(56 मिनट पहले)

इलेक्टोरल वोट में पलट गई बाजी!

Posted by :- Media24x7

अमेरिकी चुनाव में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त हासिल कर ली है. अब 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन के खाते में 210 इलेक्टोरल वोट हैं. 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

 

12:04 PM(एक घंटा पहले)

अमेरिका में 'गन कल्चर', जानें क्या हैं बंदूक खरीदने-बेचने के नियम?

Posted by :- Media24x7

 

  •  
  •  
  •  
  •  

11:57 AM(एक घंटा पहले)

कई राज्यों में आगे निकले डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Media24x7

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब कई राज्यों में आगे चल रहे हैं. नेवादा, ऐरिजोना, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरिलोना में रिपब्लिकन पार्टी आगे चल रही है.  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेब्रास्का के चार इलेक्टोरल वोट अपने नाम किए हैं, जबकि एक वोट डेमोक्रेट्स के खाते में गया है.

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:46 AM(एक घंटा पहले)

रुझानों के बीच ट्रंप का आरोप- विरोधी चुरा रहे वोट, पोलिंग बंद होने के बाद भी जारी है मतदान

Posted by :- Media24x7

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं. 
 

 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:45 AM(एक घंटा पहले)

टेक्सास में ट्रंप की बंपर जीत

Posted by :- Media24x7

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कामयाबी मिली है. टेक्सास में ट्रंप जीत गए हैं, इसी के साथ उनके खाते में 38 इलेक्टोरल वोट आ गए हैं. 

ताजा इलेक्टोरल वोट
जो बिडेन – 223
वोट प्रतिशत – 49.8%
डोनाल्ड ट्रंप – 212
वोट प्रतिशत - 48.6%
 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:20 AM(एक घंटा पहले)

फ्लोरिडा में जीते डोनाल्ड ट्रंप

Posted by :- Media24x7

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में जीत दर्ज कर ली है. फ्लोरिडा में कुल 29 इलेक्टोरल वोट थे, इसी के साथ अब डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट की रेस में आगे बढ़ रहे हैं. 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

 

11:17 AM(2 घंटे पहले)

जो बाइडेन बोले- हमें जीत का भरोसा

Posted by :- Media24x7

वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया. जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा. हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे. हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे. जो बाइडेन ने कहा कि अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया. 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:11 AM(2 घंटे पहले)

वोटों की गिनती के बीच अपने कैंपेन हेडक्वार्टर पहुंचे ट्रंप

Posted by :- Media24x7

You can share this post!

Comments

Leave Comments