logo

  • 09
    03:25 am
  • 03:25 am
logo Media 24X7 News
news-details
एजुकेशन

UP: यूनिवर्सिटी के लिए गाइडलाइन जारी, अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र

उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. अब नवंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी और अगले साल यानी मार्च-2021 में परीक्षाएं होंगी. यहां पढ़ें डिटेल्स.

उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना वायरस की वजह से राज्य विश्वविद्यालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक, नए सत्र की शुरुआत अक्टूबर से होगी. नवंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी और अगले साल यानी मार्च-2021 में परीक्षाएं होंगी. सभी पोस्ट-ग्रेजुएशन कक्षाओं के लिए कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं कोरोना काल में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद कर दिया है. इस दौरान राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.आपको बता दें, इस साल सभी राज्य विश्वविद्यालयों में कक्षाएं और परीक्षाएं कोरोनो वायरस महामारी के कारण स्थगित और रद्द की गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना काल में आए यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 27 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया था. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% छात्र पास हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कुल 30,24,632 छात्र हैं जो यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थीं. ये परीक्षा 12 दिनों में समाप्त हो गई थी. वहीं कुल 25,86,440 छात्र हैं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित की गई थी.

कोरोना संकट में पूरी हुई थी परीक्षा

जहां एक ओर कोरोना संकट के कारण सीबीएसई और आईसीएसई जैसे राष्ट्रीय बोर्ड अपनी परीक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ रहे, वहीं यूपी बोर्ड ने न केवल परीक्षाओं को समय पर पूरा किया बल्कि लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड समय में 1.2 लाख शिक्षकों द्वारा 56 लाख छात्रों की 3.5 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन भी किया था.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments