logo

  • 21
    10:45 pm
  • 10:45 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

हॉस्प‍िटल में ऐसे समय बिता रहे हैं अमिताभ बच्चन, पिता की बातों को किया शेयर

अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. पहले की तरह ही वे अभी भी सोशल मीड‍िया पर पोस्ट साझा कर समय बिता रहे हैं. अपने लेटेस्ट ब्लॉग में अमिताभ ने गहरी बात कह दी.

कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. अस्पताल से अमिताभ रोज फैंस और शुभचिंतकों को अपना हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. इसी बीच वे पिता हर‍िवंश राय बच्चन की बातों को भी याद कर रहे हैं. एक्टर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इसकी कुछ पंक्त‍ियां साझा की हैं.

वे लिखते हैं- 'जीवन की आपा धापी में कब वक्त मिला, कुछ देर कहीं पर बैठ कभी ये सोच सकूं, जो किया कहा माना, उसमें क्या बुरा भला...'. ये तो रही हर‍िवंश जी की पंक्त‍ियां. अब इनपर अपने विचार साझा करते हुए अमिताभ ने आगे लिखा- 'अब मुझे वक्त मिला है...और अब इन क्षणों में मेरा दिमाग बीती घटनाओं, शब्दों को याद कर रहा है...विश‍िष्ट, सटीक और इन घटनाओं के घटने की स्पष्टता के साथ...और आश्चर्य होगा इसके पर‍िणाम से...कि इसे शायद अलग तरीके से किया जाना चाहिए था या ये अलग तरीके से की जा सकती थी....लेक‍िन जितना सोच सकते हो सोचो...होनी होकर ही रहती है'.

T 3596 -

I receive all your blessings and love and prayers for our well being .. on sms, on whatsapp, on insta on Blog .. and all possible social media ..

my gratitude has no bounds ..

Hospital protocol is restrictive, i cannot say more .. Love

You can share this post!

Comments

Leave Comments