कोरोना संकट के कारण देश में मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था, तब से ही अलग-अलग शहरों में मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया था. अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ नोएडा मेट्रो की भी शुरुआत की जा रही है. दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो ने अलग-अलग नियमों को जारी किया है, जिनका पालन जरूरी है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से यात्रियों के लिए कई तरह की तैयारियां की गई हैं, जहां नियमों का पालन करवाते हुए मेट्रो का संचालन तय समय में किया जाएगा. साथ ही मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाए जाने की भी बात है.
दिल्ली मेट्रो की ओर से किए गए हैं, ये बड़े ऐलान...
• दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए मास्क पहनना जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मेट्रो स्टेशन पर जारी नियमों का पालन जरूरी.
• सोमवार-मंगलवार को येलो लाइन पर यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरान सुबह 7 से 11, फिर शाम को 5 से 8 ही ट्रेन चलेगी.
• सिर्फ स्मार्ट कार्ड धारकों को एंट्री, जहां पर कंटेनमेंट जोन है उन स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी है.
• यात्रा के दौरान कम से कम सामान रखना, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और यात्रा के दौरान बातचीत ना करना.
• सिर्फ स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्रियों को सफर की इजाजत, टॉकिन सुविधा उपलब्ध नहीं.
Comments
Leave Comments