logo

  • 19
    01:21 pm
  • 01:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

Hathras पीड़िता के साथ gangrape का सच क्या? मेडिकल रिपोर्ट में अलग-अलग दावे

हाथरस की निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ या नहीं, इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. हालांकि पीड़िता ने अपने आखिरी बयान में रेप होने की बात कही थी. इसके बावजूद यूपी पुलिस और सरकार रेप की घटना से इनकार कर रही है. आखिर क्या है गैंगरेप का सच? हाथरस की पीड़िता के साथ गैंगरेप पर जो मेडिकल रिपोर्ट सामने आई हैं, उसमें भी अलग-अलग दावे किए गए हैं. अलीगढ़ के अस्पताल की ओर से पीड़िता के मेडिको-लीगल निरीक्षण में प्राइवेट पार्ट में ‘कम्पलीट पेनिट्रेशन’, ‘गला दबाने’ और ‘मुंह बांधने’ का जिक्र था. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JNMC) ने अपनी फाइनल ओपिनियन में फॉरेंसिक विश्लेषण का हवाला देते हुए इंटरकोर्स की संभावना को खारिज कर दिया. इस वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.

After the injured Hathras victim wailed in a video statement that she had been sexually assaulted, a medico-legal examination conducted on her by an Aligarh hospital recorded a "complete penetration" of her vagina, "strangulation" and "gagging". But the same Jawaharlal Nehru Medical College (JNMC) of the Aligarh Muslim University (AMU), in its final opinion, ruled out the possibility of sexual intercourse in the case, citing forensic analyses.

You can share this post!

Comments

Leave Comments