logo

  • 21
    10:22 pm
  • 10:22 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IPL: रोहित ने माना- मुंबई की हैट्रिक जीत में फील्डर्स का कमाल, RR को दिए झटके

राजस्थान रॉयल्सपर 57 रनों से आसान जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के फील्डर्स ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 57 रनों से आसान जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के बाद कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा उनकी टीम के फील्डर्स ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई.

मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 47 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की बदौलत चार विकेट पर 193 रन बनाए. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (19 गेंदों में नाबाद 30) के साथ पांचवें विकेट के लिए छह ओवरों में 76 रनों की अटूट साझेदारी भी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम चार ओवरों में 60 रन जुटाने में सफल रही.

इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह (20 रन पर चार विकेट), जेम्स पेटिंसन (19 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जोस बटलर (70) के अर्धशतक के बावजूद 18.1 ओवरों में 136 रनों पर सिमट गई. रॉयल्स की पारी के दौरान कीरोन पोलार्ड ने बटलर, जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने महिपाल लोमरोर का शानदार कैच लपका. 

रोहित ने जीत की हैट्रिक बनाने के बाद कहा, ‘हम अपनी ताकत के साथ खेलते हैं. हमारे पास स्तरीय टीम है. हमें प्रत्येक खिलाड़ी पर भरोसा है क्योंकि हमें पता है कि वे काफी प्रतिभावान हैं. हालात हमारे तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थे. गेंद मूव कर रही थी और टीम में ऐसे खिलाड़ी होना अच्छा है जो ऐसे हालात का फायदा उठा सकते हैं. जब हम यहां आए थे तो हमें नहीं पता था कि हालात कैसे होंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं.’ 

उन्होंने कहा, ‘फील्डिंग शानदार थी. इस पर हमें गर्व है. यहां आने के बाद हमने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि हम शानदार कैच लपकने में सफल रहे.’ सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ‘मुझे पता था कि वह ऐसी पारी खेलने वाले हैं. मैंने मैच से पहले उनसे बात की. वह पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. यह सब शॉट खेलने से जुड़ा है और उन्होंने परफेक्ट शॉट खेले.’ 

रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती. पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है. जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा.’ स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी पृथकवास से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं हैं. उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे.' 

मैन ऑफ द मैच चुने गए सूर्यकुमार को बल्लेबाजी करते हुए सिर में जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे महसूस हुआ था कि इस मैच में मैं अच्छी पारी खेलूंगा. पिछले कुछ मैचों में मैं अपनी गलती से आउट हो रहा था. मुझे अपने ऊपर यकीन है और मैंने अंत तक बल्लेबाजी करने का प्रयास किया.’
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments