आने वाले दिनों में रेलवे टिकट 35 रुपये तक महंगा हो सकता है. इस बढ़ोतरी पर जल्द ही सरकार की मुहर लग जाएगी. ये दावा न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में किया गया है.
न्यूज एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए रेल यात्रियों को दस रुपये से लेकर 35 रुपये तक अतिरिक्त किराये का भुगतान करना पड़ सकता है. इस प्रस्ताव को रेलवे अंतिम रूप दे रहा है जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि ये किराया यूजर चार्ज की वजह से बढ़ रहा है. आपको यहां बता दें कि रेलवे ने पहले स्पष्ट किया था कि यूजर चार्ज केवल उन स्टेशनों के लिए लिया जाएगा जिनका पुनर्विकास किया जा रहा है और जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है.
Comments
Leave Comments