logo

  • 21
    10:12 pm
  • 10:12 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

Chhapra : संपर्क क्रांति में ले जा रहे थे 19.50 लाख रुपये और 14 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

बिहार चुनाव को लेकर छपरा स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी की जा रही है. इस दौरान करीब 19.50 लाख रुपए, एक शराब की बोतल और 14 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, गांजा कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. 

रेल डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के एसी कोच में गांजा की बड़ी खेप लाई जा रही है. ट्रेन की तलाशी करने के दौरान यह सारी बरामदगी हुई है. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की जा रही है. 

19 lakh rupees 14 kg ganja caught in Sampark Kranti Express

  • 3/5
  •  

दोनों यात्रियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में और गांजा बरामदगी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. चुनाव के कारण छपरा स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की तलाशी की जा रही है.

 

19 lakh rupees 14 kg ganja caught in Sampark Kranti Express

  • 4/5
  •  

राजकीय रेल पुलिस ने दोनों यात्रियों को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर पूछताछ की. उन्होंने अपना नाम वरुण कांत सत्यम और सौरभ झा निवासी खोइन रामनगर, जिला मधुबनी बताया है. गिरफ्तार यात्रियों ने बताया कि वे दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करते है. 

19 lakh rupees 14 kg ganja caught in Sampark Kranti Express

  • 5/5
  •  

अपने रुपयों के बारे में उन लोगों ने कोई भी वैलिड प्रूफ पुलिस को नहीं दिया. पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है. बरामद गांजे के बारे में रेल पुलिस को जानकारी मिली है कि बर्थ पर यात्रा करने वाला सोनपुर से ट्रेन में बोर्डिंग किया था. उसका टिकट नई दिल्ली तक का था. शायद उसे गांजा की इस खेप को दिल्ली में ही डिलीवर करना था. उसकी तलाश के लिए पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments