मुजफ्फरपुर पुलिस ने नकली विदेशी सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यहां छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली सिगरेट भी बरामद की हैं. (इनपुट- मणिभूषण शर्मा)
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने अहियापुर थाना इलाके के बखरी माधोपुर में स्थित एक मकान पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां 26 कार्टन तैयार सिगरेट और 15 बोरे सिगरेट के रैपर बरामद किए हैं.
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से मैनेजर बनारस निवासी राजेश पांडेय, सीतामढ़ी के सहबाजपुर निवासी टेक्नीशियन जीतेंद्र कुमार और माड़ीपुर निवासी पवन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
फैक्ट्री मालिक विकास गुप्ता मौके से भाग निकला. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से बरामद किए गए रैपर इंडोनेशिया और नेपाल में बिकने वाली सिगरेट के हैं.
इस फैक्ट्री में कई ब्रांडेड कंपनियों की सिगरेट भी बनाई जा रही थी. पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
Comments
Leave Comments