धनबाद के बाघमारा का जोगता साइडिंग गुरुवार को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बन गया जब वहां का इलाका बम और गोलियों से थर्रा गया. यह इलाका वासेपुर के पास ही है. हैरानी की बात है यह सब पुलिस के सामने हुआ लेकिन वह इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.
दरअसल, कांग्रेस समर्थक जोगता साइडिंग में मैन्युअल लोडिंग शुरू करने की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे, तभी लगभग 50 से 60 की संख्या में अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया जिससे आंदोलनकारियों में अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान पुलिस ने मौके से हमलावर इंटक नेता अरमान मल्लिक सहित चार को हिरासत में लिया. उसके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया गया है.
एक आंदोलनकारी ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जोगता लोडिंग प्वाइंट में प्रदर्शन कर रहे थे. अचानक 50 से 60 लोग आकर बम और गोली चलाने लगे. किसी तरह सब लोग जान बचाकर भागे लेकिन इस तरह का आतंक करने वाले को चेतावनी दे रहे हैं कि मैनुअल लोडिंग हो कर रहेगा.
इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि यह सारी घटना पुलिस के सामने हुई लेकिन पुलिस ने इस बारे में जानकारी या मीडिया को बाइट देने से इनकार कर दिया.
Comments
Leave Comments