बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यापुरा गांव में जहरीला पदार्थ खाने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि खेलने के दौरान मैदान में खाने की कोई चीज पड़ी हुई थी, इसे बच्चों ने उठाकर खा लिया जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई. (इनपुट-सौरभ कुमार)
यहां का है मामला
ये घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के दुर्गा स्थान मैदान की है. गांव के ही रहने वाले जालो पासवान का 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, 4 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार, 7 वर्षीय पुत्री रोली कुमारी और मुखिया पासवान का 8 वर्षीय पुत्र भोला कुमार और कन्हैया पासवान का 8 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गुरुवार को दुर्गा स्थान के मैदान में खेल रहे थे.
खेल के दौरान मैदान में पड़ी किसी चीज को उठाकर बच्चों ने खा लिया, जिससे ये सभी बच्चे बेहोश हो गए. लोगों ने जब इन बच्चों को बेहोशी की हालत में मैदान में पड़ा देखा तो आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां राजा की मौत हो गई, जबकि अन्य चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पता नहीं क्या खाया इन बच्चों ने
दुर्गा स्थान पर खेलने के दौरान इन बच्चों ने क्या खा लिया, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, लोगों का कहना है कि दुर्गा स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगता है.
इस बाजार के दौरान किसी ने यहां जहरीला खाद्य पदार्थ छोड़ दिया होगा. इसे खाने से बच्चों की ये हालत हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Comments
Leave Comments