उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. बरेली में 17 अक्टूबर को एक लड़की गायब हो गई थी, घर वालों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लड़के ने जबरन उससे शादी कर ली है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में पहुंचकर हंगामा किया और लड़के को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई.
हालांकि, परिवारवालों द्वारा दिए गए बयान के बाद खुद एक लड़की ने वीडियो जारी किया है. जिसमें लड़की कह रही है कि वो बालिग है और वो अपनी मर्जी से आई है, ऐसे में इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं है. दूसरी ओर लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की 8 लाख रुपये और सोने की चैन ले गई है, ऐसे में मुझे डर है कि ये उसकी हत्या ना कर दें.
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा और विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जहां पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में लापरवाही और लाठीचार्ज होने के बाद चौकी इंचार्ज समेत कुछ सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
इस मामले में विहिप और अन्य संगठनों का आरोप है कि आरोपी लड़के ने लड़की के साथ जबरदस्ती की है और धोखा देकर उसे ले जाया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जो ये साबित करती हैं कि ये मामला लव जेहाद का हो सकता है.
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीएससी में पढ़ती है और कंप्यूटर की कोचिंग के लिए जाती है. 17 अक्टूबर को उनकी बेटी कोचिंग से वापिस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद पता चला कि एक लड़का उसे कहीं ले गया है. छात्रा के पिता का आरोप है कि वो तो समझते थे कि लड़का हिन्दू होगा क्योंकि उसके माथे पर टीका लगा हुआ है.
गौरतलब है कि यूपी में ये पहली बार नहीं है जब किसी लव जेहाद के मामले को लेकर बवाल हुआ हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
Comments
Leave Comments