logo

  • 21
    10:31 pm
  • 10:31 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

सब इंस्पेक्टर के 'गंदे कारनामों' से हिली दिल्ली पुलिस, 200 सीसीटीवी से पकड़ा गया

एक ही दिन में द्वारका में छेड़छाड़, लड़कियों का कार से पीछा करने और भद्दे कमेंट करने की 4 एफआईआर दर्ज हुई हैं. सब इंस्पेक्टर की हरकत से कुछ लड़कियां बुरी तरह डर गईं, तो कई मौके से भीड़ की तरफ बचने के लिए भागीं. सब इंस्पेक्टर ने कई और लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है लेकिन डर की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई.

 सब इंस्पेक्टर के गंदे कारनामों से हिली दिल्ली पुलिस.

  • 2/5
  •  

ग्रे कलर की बिना नम्बर की बलेनो कार से बिना वर्दी के सब इंस्पेक्टर सुबह- सुबह वारदात को अंजाम देता था. अक्टूबर में एक के बाद एक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक द्वारका इलाके में उसने कई छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया.

 सब इंस्पेक्टर के गंदे कारनामों से हिली दिल्ली पुलिस.

  • 3/5
  •  

छेड़छाड़ के आदी इस सब इंस्पेक्टर को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस ने 200 CCTV कैमरा खंगाले. दिल्ली में 286 बलेनो कार हैं, सभी कार की तलाशी ली गई उनके मालिकों का डोजियर बनाया गया. 


 

 सब इंस्पेक्टर के गंदे कारनामों से हिली दिल्ली पुलिस.

  • 4/5
  •  

दिल्ली पुलिस के तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों को जिसमें SHO, ACP शामिल थे, आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया.  आखिरकार आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो वो दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर निकला.

 सब इंस्पेक्टर के गंदे कारनामों से हिली दिल्ली पुलिस.

  • 5/5
  •  

सूत्रों के मानें तो और भी कई मामले इस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं जिसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments