logo

  • 21
    10:11 pm
  • 10:11 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

Aurangabad: मतदान से ठीक पहले यहां मिले दो आईईडी बम, बड़ी साजिश में नाकाम हुए नक्सली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. उससे पहले औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ ने दो आईईडी बम बरामद किए हैं. सीआरपीएफ द्वारा इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है. (इनपुट-अभिनेश कुमार सिंह)

ढिबरा थाना के बालूगंज बरंडा रोड का है मामला.

  • 2/5
  •  

प्रथम चरण के मतदान को लेकर औरंगाबाद में पुलिस और सीआरपीएफ का कड़ा सुरक्षा घेरा है. सीआरपीएफ के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया हुआ है, जिसके तहत मतदान से ठीक पहले सीआरपीएफ के जवानों को ​बड़ी सफलता हाथ लगी है.

ढिबरा थाना के बालूगंज बरंडा रोड का है मामला.

  • 3/5
  •  

ढिबरा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 153/D बटालियन ने बालूगंज बरंडा रोड पर बने पुल के नीचे से दो आइईडी बम को बरामद कर लिया है. इन बम को नष्ट करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. 

 सीआरपीएफ की टीम ने बरामद किये दो बम.

  • 4/5
  •  

चुनाव को लेकर जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा चुनाव बहिष्कार के एलान के साथ ही अशांति फैलाने का प्रयास​ किया जा रहा है. नक्सलियों की इस कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.

ढिबरा थाना के बालूगंज बरंडा रोड का है मामला.

  • 5/5
  •  

बताया गया है कि सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा ये बम प्लांट किया गया था. इसकी सूचना किसी तरह सीआरपीएफ के जवानों को लग गई. सूचना के बाद इस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. छानबीन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को पुल के नीचे से दो आईईडी बम मिले.

You can share this post!

Comments

Leave Comments