निकिता हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नूह जिले से अजरू को गिरफ्तार किया है. अजरू ने ही तौसीफ को हथियार मुहैया कराया था. फरीदाबाद के पुलिस पीआरओ सूबे सिंह ने कहा कि अपराध में प्रयुक्त देसी पिस्तौल को देने वाले शख्स अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उस i20 कार को जब्त कर लिया गया है, जिससे अपराधी आए थे और निकिता तोमर को अगवा करने की नाकाम कोशिश की थी. देखिए ये वीडियो.
Comments
Leave Comments