अगरतला में एक 27 साल की महिला को कथित एसिड अटैक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक त्रिपुरा के खोवाई जिले की इस महिला पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर एसिड से हमला करने का आरोप है. बेलछेड़ा गांव की रहने वाली इस महिला ने कथित तौर पर 19 अक्टूबर को अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर एसिड से हमला किया था. पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रेमी ने उससे बात करने से मना कर दिया था. जिसको लेकर महिला काफी गुस्से में थी और इस वजह से अपने प्रेमी पर एसिड फेंक दिया.
फिलहाल शख्स गंभीर रूप से जख्मी है और उसे इलाज के लिए जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के परिवार वालों ने इस मामले को लेकर महिला के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया. फिलहाल महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
यूपी के गोंडा में तीन बहनों पर एसिड अटैक
यूपी के गोंडा में 13 अक्टूबर को तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने की खौफनाक वारदात सामने आई है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब तीनों बहनें देर रात घर में सो रही थीं. तीनों लड़कियां नाबालिग हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलते ही आईपीसी की धारा 326ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने देर शाम एक मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
यह वारदात गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र की है. जहां पसका परसपुर में रहने वाले दलित परिवार की बेटियों पर यह एसिड अटैक किया गया. गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया है. केमिकल की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
Comments
Leave Comments