देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख के पार पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 5,664 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल संख्या 3.92 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग 13 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 51 कोरोना मरीजों (Covid-19 Death Toll) की मौत होने के बाद राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,562 हो गई है. त्योहार के मौसम और शहर में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में 5,062 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले आए थे. वहीं, इससे पहले गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार यानी 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे.
औसतन प्रतिदिन 50 लोगों की जा रही जान
दिल्ली में पिछले पांच दिनों में रविवार को कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. रविवार को 51 कोरोना मरीजों की जान गई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 41, शुक्रवार को 47, गुरुवार को 27, बुधवार को 40, मंगलवार को 44 और सोमवार को 54 लोगों की मौत हुई थी.
पिछले 10 दिनों की औसत मृत्यु दर 0.83 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना (Covid-19) के 3,92,370 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3,51,635 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या बाहर चले गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 47,25,318 सैंपलों की जांच की गई है. जो प्रति दस लाख आबादी पर 2.48 लाख जांच है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले 10 दिनों की औसत मृत्यु दर 0.83 प्रतिशत है.
Comments
Leave Comments