logo

  • 23
    09:10 pm
  • 09:10 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

Gaya: झारखंड से यूपी भेजी जा रही थी 15 KG अफीम, चार तस्कर गिरफ्तार

गया में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने दो लग्जरी गाड़ियों से 15 किलो अफीम जब्त की हैं. जिनकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है.

गया में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने दो लग्जरी गाड़ियों से 15 किलो अफीम जब्त की हैं. जिनकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ जारी है.  

आमस थाना क्षेत्र के एनएच-2 के टोल प्लाजा पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक सभी अफीम तस्कर झारखंड से दो कारों में उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे थे. नारकोटिक्स अधिकारियों ने पीछा करते हुए आमस थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर 16 पैकेट में 15 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को हिरासत में ले लिया. साथ ही दोनों कारों को जब्त कर लिया. 

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अफीम की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है. आमस थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी तस्कर अफीम का कारोबार करते थे. नारकोटिक्स के 4 सदस्यों की टीम ने पीछा करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है. तस्करों को आमस थाने को सौंप दिया है.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी विजय सिंह, श्याम बिहारी, विवेक सिंह और उमेश पाल सिंह के रूप में हुई है. नारकोटिक्स के द्वारा पकड़े गए तस्करों से पूछताछ भी की जानी है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

You can share this post!

Comments

Leave Comments