logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

लड़की के थप्पड़ मारने से स्टाफ संग बदतमीजी तक, जब विवादों में फंसे आदित्य

आद‍ित्य नारायण अपनी शादी को लेकर सुर्ख‍ियों में छाए हुए हैं. 1 दिसंबर को आद‍ित्य की एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल संग शादी होने वाली है. इससे पहले भी आद‍ित्य, नेहा कक्कड़ संग अपनी फेक वेड‍िंग को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं. लेक‍िन शादी की खबरों से इतर आद‍ित्य लड़की से थप्पड़ खाने और एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी करने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं. आइए जानें उनकी कंट्रोवर्सीज के बारे में. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 2/8
  •  

2018 में आद‍ित्य नारायण को रैश ड्राइव‍िंग के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आद‍ित्य पर आरोप था कि रैश ड्राइव‍िंग करते हुए आद‍ित्य ने ऑटोरिक्शा से अपनी कार भ‍िड़ा दी थी. हादसे में ऑटो चालक और पैसेंजर्स बुरी तरह चोट‍िल हो गए थे. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 3/8
  •  

खबर ये भी थी कि घटना के बाद आद‍ित्य भागे नहीं बल्कि वे खुद ही घायलों को अस्पताल ले गए थे.  बाद में 10 हजार रुपये जुर्माना भरने के बाद आद‍ित्य को बेल मिली थी. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 4/8
  •  

दूसरा विवाद एयरपोर्ट पर स्टाफ के साथ बदतम‍ीजी को लेकर हुआ था. ये घटना 2017 की है. 40 किलो का एक्सेस बैगेज होने के कारण एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें 13 हजार रुपये चार्ज की बात कही थी और आद‍ित्य दस हजार रुपये पर अड़े रहे. उनके बीच बात काफी बढ़ गई और आद‍ित्य ने गुस्से में गलत बातें कह दीं. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 5/8
  •  

आद‍ित्य ने कहा- 'मुंबई पहुंचने दे, तेरी चड्डी नहीं उतारी तो मेरा नाम आद‍ित्य नारायण नहीं'. उनकी ये बात सुर्ख‍ियों में रही. इस विवाद पर सफाई देते हुए आद‍ित्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे पर‍िवार को बहस के बीच में लाना मुझसे बर्दाश्त नहीं होता है. इसल‍िए मैंने गुस्से में आपा खो दिया था. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 6/8
  •  

अब आते हैं आद‍ित्य के तीसरे मशहूर विवाद पर. ये घटना आज से नौ साल पहले 2011 की है. चर्चा थी कि आद‍ित्य ने एक लड़की पर कमेंट पास किया था जिसके बाद लड़की ने आद‍ित्य को थप्पड़ मार दिया था. इस पर खूब बवाल हुआ था. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 7/8
  •  

वहीं आद‍ित्य ने घटना को नकारते हुए कहा था कि जो भी लड़की उनपर ऐसे आरोप लगा रही है वो सिर्फ पब्ल‍िस‍िटी के लिए ऐसा कर रही है. आद‍ित्य ने अपने ऊपर लगे इस इल्जाम से साफ इनकार कर दिया था. 
 

आद‍ित्य नारायण

  • 8/8
  •  

बता दें आद‍ित्य बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. शादी की तैयार‍ियां भी शुरू हो गई हैं. आद‍ित्य और श्वेता के रोका सेरेमनी की तस्वीर भी सोशल मीड‍िया पर छाई हुई है. 

You can share this post!

Comments

Leave Comments