logo

  • 25
    01:38 pm
  • 01:38 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिहार

Live: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 19.74 फीसदी वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान हो रहा है. सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

सुबह 11 बजे तक 19.74% मतदान

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 19.74% मतदान दर्ज किया गया.
 

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

12:02 PM(24 मिनट पहले)

बीमार बुजुर्ग व्यक्ति ने डाला वोट

Posted by :- Media24x7

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:39 AM(47 मिनट पहले)

प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहा-लवली आनंद

Posted by :- Media24x7

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:23 AM(एक घंटा पहले)

कोरोना को हराएं, रोजगार का रास्ता बनाएं-सुरजेवाला

Posted by :- Media24x7

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को तीसरे चरण के मतदान में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व मुबारक. आइये, मिल कर कोरोना को हराएं. आइये, मिल कर रोज़गार का रास्ता बनाएं. आइये, मिलकर स्वास्थ्य-शिक्षा का उजाला लाएं. आइये, मिल कर फसल का दाम दिलवाएं. आइये, मिल कर बिहार को जिताएं. आइये, मिल कर नया बिहार बनाएं.

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:08 AM(एक घंटा पहले)

पोलिंग अफसर की हर्ट अटैक से मौत

Posted by :- Media24x7

मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से मतदान शुरू होते ही एक दुखद खबर मिली है. एक पोलिंग ऑफिसर की हर्ट अटैक से मौत हो गई है. औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई. वह सिंचाई विभाग में थे. पोलिंग ऑफिसर की मौत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

11:06 AM(एक घंटा पहले)

तीसरी बार जीत पक्की-सुरेश शर्मा

Posted by :- Media24x7

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

10:43 AM(एक घंटा पहले)

मंत्री सुरेश शर्मा बोले-विकास के लिए मतदान करें

Posted by :- Media24x7

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से यही अपील है कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं. विकास के लिए मतदान करें.

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

10:26 AM(एक घंटा पहले)

नीतीश बोले- आपका एक वोट बिहार को विकसित बनाएगा

Posted by :- Media24x7

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.

  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

10:07 AM(2 घंटे पहले)

मतदान में हिस्सा लें, लोकतंत्र को मज़बूत करें- राहुल गांधी

Posted by :- Media24x7

कहां कितनी वोटिंग

Posted by :- Media24x7

सुबह नौ बजे तक 7.62% मतदान

Posted by :- Media24x7

बिहार में आज 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह साढ़ें नौ बजे तक 7.62% मतदान दर्ज किया गया.

सुभाषिनी राज राव ने डाला वोट

Posted by :- Media24x7

लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

8:52 AM(3 घंटे पहले)

बिहार को लालू-नीतीश से मुक्ति मिले- पुष्पम प्रिया

Posted by :- Media24x7

दरभंगा में वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया ने कहा कि एक मतदाता के तौर पर वोट डाला. हम पहले ही कह चुके हैं कि हमें आगे बढ़ने का हक है. हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू जी और नीतीश जी से मुक्ति पाएंगे. यही सोच कर हमने वोट किया है. नीतीश कुमार कहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है, लेकिन वह चुनाव ही कहां लड़े. अगर वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर बोल रहे तो यह नहीं होना चाहिए था. हमने उन्हें 15 साल दिए हैं. उन्हें सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए थी. पुष्पम प्रिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे. लोग सपोर्ट कर रहे हैं. बिहार में राजनीति का स्तर गिर गया है. चुनाव में पैसा बांटा जाता है. दूसरा, लोगों को लड़या जाता है. दो समुदाय के लोगों को लड़या जाता है. मिथिला बुद्धि के लिए जाना जाता है. 
 

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने वोट डाले

Posted by :- Media24x7

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

8:20 AM(4 घंटे पहले)

वोट डालने पहुंचीं पुष्पम प्रिया

Posted by :- Media24x7

प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंची हैं. दरभंगा में वोट डालने के लिए पुष्पम प्रिया पहुंची हैं. 

8:13 AM(4 घंटे पहले)

सहरसा में EVM खराब होने की शिकायत

Posted by :- Media24x7

आरजेडी की नेता लवली आनंद ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की. उन्होंन कहा कि यहां कई बूथों पर ईवीएम खराब है. लोग ईवीएम खराब होने की वजह से परेशान हैं. हालांकि बाद में ईवीएम ठीक हो गए.

8:07 AM(4 घंटे पहले)

मतदाताओं से चिराग ने की ये अपील

Posted by :- Media24x7

7:58 AM(4 घंटे पहले)

मुजफ्फरपुरः मतदान केंद्रों पर लगी कतार

Posted by :- Media24x7

मुजफ्फरपुर के एक मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालते लोग

चिराग बोले- नीतीश कभी सीएम नहीं बनेंगे

Posted by :- Media24x7

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से लोग 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.

You can share this post!

Comments

Leave Comments