logo

  • 17
    03:25 am
  • 03:25 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Corona Updates: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहे केस, बिहार में 96.34% मरीज ठीक

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रिकवरी रेट बेहतर होने की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में अब तक 78 लाख से अधिक मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना के 516632  एक्टिव केस हैं. 

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84 लाख के पार पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और वायु प्रदूषण के बीच कोरोना महामारी (Coronavirus) के आंकड़े डराने वाले हैं. दिल्ली में शक्रवार को कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. जबकि 64 मौतों के साथ दिल्ली में कोरोना (Covid-19) से मरने वालों की संख्या 6,833 पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रिकवरी रेट बेहतर होने की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में अब तक 7819886  मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. देश में अब कोरोना के 516632  एक्टिव केस हैं. 

 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50,357 नए केस सामने आए हैं. जबकि 577 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा... 


देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 
8462081
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 125562
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या  7819886 
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 516632


दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4.24 लाख
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 7,718  नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.24 लाख पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार त्योहार के मौसम और बढ़ते प्रदूषण के बीच संक्रमण दर 12.19 फीसदी है. वहीं, रिकवरी दर 89.01 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 6833 पहुंच गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है. 

 

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण 
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 के 1758 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,97,991 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. केंद्रीय मंत्री ने सर्दी के मौसम और त्योहारों को देखते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा है.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के सात जिलों-रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा में संक्रमण के कुल मामलों में से 61 फीसदी मामले आए हैं. वहीं, राज्य में इस महामारी के कारण हुई मौतों में से 71 प्रतिशत मौतें इन जिलों में हुई हैं. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक राज्य के इन सात जिलों और तीन अन्य जिलों महासमुंद, बलौदाबाजार और धमतरी में बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं, जो कुल मौतों का 81.2 प्रतिशत है.

बिहार में 96.34 कोरोना मरीज हुए ठीक 
बिहार में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,20,991 पहुंच गई है. वहीं, स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.34 फीसदी हो गई है.  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले एक सप्ताह से स्वस्थ होने की दर 94 फीसदी से ज्यादा रही है. 

महाराष्ट्र में अब तक 44,965 कोरोना मरीजों की गई जान
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,10,314 हो गई है. राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44,965 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,62,342 पहुंच चुकी है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments