गौहर खान जल्द ही अपनी लाइफ का नया फेज शुरू करने जा रही हैं. वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने जैद दरबार संग अपनी सगाई को कंफर्म किया. अब जैद की मां फरजाना दरबार ने गौहर का परिवार में स्वागत किया है.
उन्होंने गौहर संग फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमारे परिवार में आपका स्वागत है. जैद और गौहर आपको बधाई हो. मेरा आशीर्वाद, प्यार और सपोर्ट आपके साथ है. खुश रहिए.
इस पर गौहर खान ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया. आप बेस्ट हो.
Comments
Leave Comments