logo

  • 19
    06:36 pm
  • 06:36 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

LIVE: पटना में लगे नीतीश के नए पोस्टर, BJP मुख्यालय में जश्न में शामिल होंगे PM मोदी

 

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और फिर एक बार नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय में जश्न में शामिल होंगे.

नतीजों के बाद पहली बार दिखे नीतीश कुमार...

Posted by :- Media24x7

12:00 PM(26 मिनट पहले)

चिराग बोले- मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री

Posted by :- Media24x7

11:59 AM(27 मिनट पहले)

बिहार का जनादेशः तेजस्वी की साख बची, नीतीश की सरकार

Posted by :- Media24x7

11:59 AM(27 मिनट पहले)

JDU नेता बोले- नीतीश के नाम पर लड़ा गया चुनाव, वहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

Posted by :- Media24x7

 

11:14 AM(एक घंटा पहले)

पटना बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर

Posted by :- Media24x7

बिहार के पटना में भी बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगने का सिलसिला जारी है. इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है और बिहार की जनता का धन्यवाद किया गया है. 

 

10:49 AM(एक घंटा पहले)

'नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री तो शिवसेना को श्रेय'

Posted by :- Media24x7

10:32 AM(एक घंटा पहले)

पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर

Posted by :- Media24x7

10:21 AM(2 घंटे पहले)

जश्न की तैयारी में भाजपा

Posted by :- Media24x7

बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.

9:26 AM(3 घंटे पहले)

बिहार में एनडीए को मिली जीत, लेकिन हार गए नीतीश सरकार के 10 मंत्री

Posted by :- Media24x7

 

8:57 AM(3 घंटे पहले)

बिहार में NDA की जीत के 3 M फैक्टर जिन्होंने पलट दी बाजी

Posted by :- Media24x7

8:45 AM(3 घंटे पहले)

जानें किन सीटों पर रहा ज्यादा अंतर

Posted by :- Media24x7

8:45 AM(3 घंटे पहले)

जानें बिहार की किन सीटों पर रही करीबी फाइट

Posted by :- Media24x7

7:36 AM(4 घंटे पहले)

बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है- जावड़ेकर

Posted by :- Media24x7

बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है. इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है. देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं. उनको जनता का अपार प्यार और विश्वास मिला है.

7:03 AM(5 घंटे पहले)

हिल्सा में 13 वोट से हारी आरजेडी, लगाया धांधली का आरोप

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीतकर महागठबंधन दूसरे स्थान पर रहा. हिल्सा विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार को जेडीयू कैंडिडे से 13 वोट से मात खानी पड़ी. आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित किए जाने का दावा करते हुए धांधली का आरोप लगाया है.

 

6:07 AM(6 घंटे पहले)

नीतीश कुमार सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

Posted by :- Media24x7

एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. 

4:59 AM(7 घंटे पहले)

बिहार में एनडीए को 125 सीटें

Posted by :- Media24x7

बिहार चुनाव में सत्ताधारी एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. विपक्षी महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई हैं. एक सीट पर एलजेपी, पांच सीटों पर एआईएमआईएम और अन्य के खाते में दो सीटें गई हैं.

4:20 AM(8 घंटे पहले)

सभी सीटों के नतीजे घोषित

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे आ गए हैं. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है. 

4:15 AM(8 घंटे पहले)

124 सीटों पर एनडीए की जीत

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा की 243 में से अब तक 242 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. सत्ताधारी एनडीए ने बहुमत के लिए जरूरी 122 से 2 सीट अधिक 124 सीटें जीत ली हैं, एक सीट पर वोटों की गिनती जारी है, जहां जेडीयू का उम्मीदवार आगे चल रहा है.

 

3:39 AM(8 घंटे पहले)

जनता ने डबल युवराज को रिजेक्ट किया- अश्विनी चौबे

Posted by :- Media24x7

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनी और डबल युवराज को रिजेक्ट कर दिया है.

 

3:04 AM(9 घंटे पहले)

NDA को पूर्ण बहुमत, जीतीं 122 सीटें

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा की 240 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. 122 सीटें जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. जिन तीन विधानसभा सीटों के लिए अभी वोटों की गिनती चल रही है, वहां भी एनडीए के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

2:35 AM(9 घंटे पहले)

आ गए 237 सीटों के परिणाम, 6 के बाकी

Posted by :- Media24x7

बिहार विधानसभा की 243 में से 237 सीटों के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. अब महज 6 सीटों के परिणाम आने बाकी हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments