logo

  • 21
    10:33 pm
  • 10:33 pm
logo Media 24X7 News
news-details
रंगमंच

नेहा से माफी मांगते हिमांश का मीम वायरल, नाराज एक्टर बोले- सुधर जाओ

सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग सात फेरे ले लिए हैं. दोनों ने अपनी जिंदगी की नई पारी का आगाज कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को काफी प्यार दिया जा रहा है. उनकी हर वीडियो-फोटो ट्रेंड कर रही है.

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 2/8
  •  

अब वैसे तो इस समय सिर्फ नेहा और रोहनप्रीत ही छाए हुए हैं, लेकिन कुछ लाइमलाइट नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने भी लूट ली है. दरअसल नेहा की शादी के बाद से हिमांश को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
 

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 3/8
  •  

उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम वायरल हो गए हैं. कोई उन्हें नेहा से माफी मांगता दिखा रहा तो किसी में हिमांश को काफी अलग अंदाज में दिखाया गया है. अब फैन्स को ये मीम तो खूब हंसा रहे हैं, लेकिन हिमांश इस सब से नाराज हो गए हैं.
 

 

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 4/8
  •  

हिमांश कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनकी नजरों में ये सब एकदम बकवास है. वे कहते हैं- सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेट कब बैन होगा. इस बकवास से किसका फायदा हो रहा है.

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 5/8
  •  

एक्टर को इस बात का भी दुख है कि ऐसे कंटेंट को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाने के लिए ऐसे मीम बनाए जा रहे हैं.

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 6/8
  •  

हिमांश ने उन तमाम लोगों को चेतावनी दे दी है जो सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने सभी को सुधर जाने की नसीहत दी है. अब उनकी इस अपील का कितना असर होता है, ये देखने वाली बात होगी.
 

नेहा संग हिमांश कोहली

  • 7/8
  •  

वैसे मालूम हो कि रोहनप्रीत से पहले नेहा का हिमांश संग रिलेशनशिप था. दोनों ने काफी टाइम साथ स्पेंड किया. लेकिन फिर बाद में आपसी मतभेदों की वजह से दोनों अलग हो गए. नेहा और हिमांश ने एक दूसरे पर कई तरह के निजी हमले भी कर दिए थे.

 

नेहा संग रोहनप्रीत

लेकिन अब नेहा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. वे रोहनप्रीत संग खासा खुश हैं और अपनी इस नई जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. अभी नेहा, रोहनप्रीत संग दुबई में हनीमून मना रही हैं. उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments