logo

  • 21
    10:21 pm
  • 10:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

ग्राहकों का पैसा हड़पने के लिए एजेंट ने खुद के अपहरण की रची साजिश

ग्राहकों का पैसा हजम करने के लिए एक एलआईसी एजेंट ने खुद के अपहरण की ही साजिश रच ली. पुलिस ने जब मौजूदा नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उसका झूठ सामने आ गया. यह मामला यूपी के संत कबीर नगर का है. 

एजेंट ने रची अपने अपहरण की साजिश

  • 2/5
  •  

एलआईसी एजेंट राघवेंद्र यादव यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र के डांडियाकला गांव का रहने वाला है. बीते 7 नवंबर को उसके परिजनों ने पुलिस में अपहरण की सूचना दी. तलाश के बाद वो मिल गया. पूछताछ में उसने बताया कि पिछले लंबे समय से वह एलआईसी का कार्य कर रहा है.

एजेंट ने रची अपने अपहरण की साजिश

  • 3/5
  •  

विगत कुछ दिनों से उसने ग्राहकों का पैसा एलआईसी में न जमा कर अपने पास ही रखा हुआ था जिसकी सूचना ग्राहकों को लगी कि एलआईसी कार्यालय में उनका पैसा नहीं जमा हुआ है. वे राघवेंद्र यादव के पास बार-बार वह कॉल किया करते थे जिससे उसने एक साजिश के तहत एलआईसी कस्टमरों का पैसा हजम करने की साजिश रची जो अपने ही अपहरण की थी. 

 

एजेंट ने रची अपने अपहरण की साजिश

  • 4/5
  •  

राघवेंद्र यादव ने एक नया सिम लेकर अपने ससुर शंभू नाथ यादव को अपनी झूठी कहानी सुनाई और कहा कि मुझे बोलेरो से चार आदमी फरीदाबाद से अपहरण कर बिहार के सिवान जिले में किसी अनजान जगह में ले गए हैं और मुझे बंधक बना लिया है. मैं बहुत हैरान परेशान हूं, सूचना मेरे घर वालों को दे दी जाए.

.

एजेंट ने रची अपने अपहरण की साजिश

  • 5/5
  •  

पुलिस ने मौजूदा नंबर का जब सर्विलांस किया तो नंबर चिलुआताल गोरखपुर बता रहा था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते ही पूरे मामले का खुलासा कर  वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments