logo

  • 29
    03:10 pm
  • 03:10 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

पहाड़ों पर बर्फ-मैदान सर्द, उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, Photos

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ने लगी है. रविवार शाम को दिल्ली में सर्दियों के सीजन की पहली बारिश हुई. बारिश होने की वजह से दिल्ली राजधानी क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच बंद कर दिए गए. बाबा केदार की डोली केदारनाथ से शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए भेज दी गई. अब केदारनाथ धाम 6 महीने के लिए बंद रहेगा. वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं. शिमला के पास कुफरी (फोटो में) में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है.

Weather changed in north India

  • 2/11
  •  

उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश की वजह से जंगलों में लगी आग से राहत मिली तो बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई. बागेश्वर में सुबह से बारिश हो रही है. पिछले तीन हफ़्तों से जल रहे जंगलों की भीषण आग पहली बारिश में काबू हुई है. साथ ही उचीं चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. किसानों को भी बारिश का इंतजार था क्योंकि बारिश नही होने से गेंहू की खेती में देरी हो रही थी. पहली बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. केदारनाध धाम में भी बर्फबारी लगातार हो रही है.

Weather changed in north India

  • 3/11
  •  

ऊंचे पहाड़ों के साथ-साथ उसके आसपास के निचले इलाकों में भी बर्फबारी की वजह से सर्दी बढ़ गई है. पहाड़ी इलाकों से चलने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बारिश और ऊपर से आ रही ठंडी हवाओं ने पारा काफी नीचे गिरा दिया है. लोग अब गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं. 

 

Weather changed in north India

  • 4/11
  •  

15 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट भी बंद हो गए. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. दोनों ही धाम बर्फ से ढक गए हैं. दोनों धामो के शीतकालीन प्रवास भी बर्फ के आगोश में हैं. उधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग समेत कई ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई है. अगले दो दिन में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है. 
 

Weather changed in north India

  • 5/11
  •  

गंगाजी को उनके शीतकालीन प्रवास मुखवा में पहुंचा दिया गया है. यमुनाजी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में भारी बर्फबारी की वजह से पूरा कस्बा बर्फ की मोटी चादर में ढक गया है. सड़कों और वाहनों पर बर्फ पड़ी हुई है. हरियाणा में कई स्थानों पर ओले गिरने की वजह से नजारा शिमला जैसा हो गया था. 

Weather changed in north India

  • 6/11
  •  

हिमाचल प्रदेश में भी रविवार सुबह से लाहुल-स्पीति, किन्नौर सहित चंबा, कांगड़ा, कुल्लू की पहाडि़यों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जबकि मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी हुई. लाहुल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-काजा मार्ग आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. किन्नौर होते हुए काजा घाटी शिमला से जुड़ी रहेगी, लेकिन मनाली-काजा मार्ग अब अगले साल गर्मियों में ही बहाल होगा.

Weather changed in north India

  • 7/11
  •  

केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने से पहले जोरदार बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से केदारनगरी सफेद हो गई. बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है. वहीं गांगोत्री धाम में भी भारी बर्फ बारी हुई. यहां धाम के कपाट बंद होते ही अचानक मौसम बदला और बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे समूची गंगा घाटी बर्फ से सफेद हो गयी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं.

 

Weather changed in north India

  • 8/11
  •  

केदारनाथ में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी केदारनाथ में ही फंसे हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों को कपाट बंद होते ही 8:30 पर बद्रीनाथ के लिए उड़ना था. इस बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ना संभव नहीं है. इसलिए मौसम सही होने का इंतजार किया जा रहा है.

 Weather changed in north India snowfall

  • 9/11
  •  

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली और शिमला के आसपास के क्षेत्र कुफरी व नारकंडा में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. समय पर हुई ताजा बर्फबारी से उम्मीद जताई जा रही है कि पर्यटन में इजाफा होगा. देश दुनिया के लोग बर्फबारी और सर्दी का आनंद उठाने कुफरी के आसपास आएंगे. इससे होटल मालिकों के चेहरे खिल उठे हैं. 

 Weather changed in north India snowfall

  • 10/11
  •  

बर्फबारी से शिमला में शीतलहर चल रही है. रविवार को हुई बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई. मनाली, कुफरी, नारकंडा, काला टॉप में यह इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. इसकी वजह से आवागमन में थोड़ी दिक्कत जरूर आ रही है लेकिन लोग और सरकारी कर्मचारी लगातार सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लगे हुए हैं. 

 Weather changed in north India snowfall

  • 11/11
  •  

बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के कई रूट प्रभावित हो गए हैं. जनजातीय क्षेत्रों के कई गांव शेष दुनिया से कट गए हैं. घाटी में हुई ताजा बर्फबारी के बाद समूची घाटी ने बर्फ़ की सफ़ेद चादर ओढ ली है. किन्नौर में भी देर रात से भारी बर्फ बारी हो रही है. बर्फबारी से जिला में शीत लहर जारी है और तापमान माईनस से नीचे पहुंच गया है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments