logo

  • 21
    10:10 pm
  • 10:10 pm
logo Media 24X7 News
news-details
राजनीति

सुशील मोदी को मिली नई जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने इस समिति के अध्यक्ष

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को नई जिम्मेदारी मिली है. सुशील मोदी को विधान परिषद में आचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संजय झा को याचिका समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को नई जिम्मेदारी मिली है. सुशील मोदी को विधान परिषद में आचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संजय झा को याचिका समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

अब सुशील मोदी विधान परिषद के सदस्यों को आचार व्यवहार की जानकारी देंगे. बीजेपी नेता विधान परिषद में आचार व्यवहार कैसा हो, इस पर नजर रखेंगे. पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समिति के अध्यक्ष रहे हैं. नीतीश कुमार ने ही आचार समिति का पद गठित किया था.

सुशील मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार विधान परिषद के आचार समिति अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभापति से मुलाकात करते एवं अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए.

कहा जा रहा था कि सुशील मोदी इस बार डिप्टी सीएम का पद न दिए जाने से नाराज हैं. लेकिन बिहार चुनाव इंचार्ज रहे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे खारिज किया था. देवेंद्र फडणवीस ने सुशील मोदी को पार्टी की धरोहर बताया था और कहा था कि सुशील मोदी नाराज नहीं हैं और पार्टी उनके लिए कुछ सोचेगी और नई जिम्मेदारी देगी.

फडणवीस का कहना था कि उन्हें खुशी है कि एनडीए को बिहार में बड़ी जीत मिली है. यह सरकार अगले पांच साल तक चलेगी और बिहार को आगे ले जाएगी. सुशील मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल नाराज नहीं हैं. वह पार्टी के लिए धरोहर हैं. उनके लिए सोचा जाएगा और उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी.

 

इससे पहले बिहार में डिप्टी सीएम का पद न मिलने पर सुशील मोदी ने ट्वीट किया था कि बीजेपी एवं संघ परिवार ने उन्हें 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करेंगे. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता

You can share this post!

Comments

Leave Comments