झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के रेड़मा ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक में साड़ी फंसने से एक महिला की जान चली गई. महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी, इसी बीच उसकी साड़ी अचानक ट्रैक में फंस गई.
इसी बीच ट्रेन के आ जाने के कारण महिला उसके साथ खिंचती चली गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के कुछ देर तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त हो गई.
डालटनगंज के राजकीय रेल थाना प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि रेड़मा ओवरब्रिज से थोड़ा दूर आगे एक महिला का शव बरामद किया गया. शुरूआत में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. इसी बीच महिला की पहचान बेलवाटिका के प्रदीप कुमार की पत्नी सुषमा रवानी (42) के रूप में हुई है. उसके पति एवं बेटे उसे तलाशते हुए रेलवे थाना पहुंचे थे. उन्होंने शव की पहचान की.
महिला के पति ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे दोनों साथ निकले थे. इसी बीच सुषमा किसी से मिलने की बात कहते हुए उनसे अलग होकर निकल गई. काफी देर तक जब उसका कुछ अता पता नहीं चला तो उसकी खोजबीन शुरू की गई.
वार्ड 20 के पार्षद निरंजन प्रसाद ने बताया कि सुषमा रवानी ओरियंट स्कूल में पढ़ाती थीं. स्कूल के किसी शिक्षक से मिलने के लिए वह रेड़मा ओवरब्रिज से होकर जा रही थीं. इसी बीच उसकी साड़ी रेलवे ट्रैक में फंस गई. इसी बीच ट्रेन के आ जाने से महिला उसके साथ खिंचती चली गई.
महिला का मायका छतीसगढ़ के बिलासपुर में है और उसकी शादी वर्ष 1999 में हुई थी. इस घटना से बेलवाटिका इलाके में शोक की लहर है. हर कोई इस घटना से हैरान परेशान है. आस पास के क्षेत्रों में छठ की खुशियां मातम में बदल गई हैं.
Comments
Leave Comments