चीटिंग करते पकड़े जाने के बाद युवक के नदी में फेंकने की ये घटना चीन की है. एडल्ट्री के मामलों में चीन में प्राचीन काल में भी इसी तरह लोगों को सजाएं दी जाती थीं. पिंजरे में डालकर नदी में फेंके जाने की वजह से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाया करती थी.
वहीं, डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीटिंग कर रहा व्यक्ति बिस्तर पर ही था जब लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बांस के बने पिंजरे में उसे डाल दिया गया और भीड़ ने उसे रस्सी से भी बांध दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह की यह घटना उत्तरी चीन के माओमिंग शहर की है. कहा जा रहा कि घटना के कुछ देर बाद ही युवक को नदी से निकाल लिया गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई.
नदी में फेंके जाने के बावजूद युवक गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. हालांकि, जांच के लिए उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
Comments
Leave Comments