logo

  • 21
    10:34 pm
  • 10:34 pm
logo Media 24X7 News
news-details
पंजाब-हरियाणा

LIVE: पंजाब से हरियाणा तक किसानों का विरोध, दिल्ली में भारी जाम, NCR में अभी नहीं चलेगी मेट्रो

 

पंजाब से लेकर हरियाणा तक किसानों के विरोध प्रदर्शन का व्यापक असर दिख रहा है. अंबाला बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने आए. जहां लाठीचार्ज, पानी की बौछार, आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया तो वहीं किसानों ने भी पथराव किया. प्रदर्शन के कारण दिल्ली बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है और लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है.

 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
  • पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति
  • किसानों ने बैरिकेड तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • NCR में मेट्रो बाधित, दिल्ली में जाम

2:28 PM(54 मिनट पहले)

प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जबरदस्त जाम

Posted by :- Media24x7

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में जाम की स्थिति आ गई है. दिल्ली पुलिस अब बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि किसान दिल्ली में ना जा सकें. लंबे जाम के कारण कई लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. सिंधु बॉर्डर पर लंबा जाम होने के कारण पुलिस ने अब एक लेन पर बैरिकेड हटाया है.

 

किसानों और पुलिस में तकरार जारी

Posted by :- Media24x7

किसानों के द्वारा अब हरियाणा-पंजाब के दातासिंह वाला बॉर्डर पर जबरदस्ती की गई है. यहां प्रदर्शनकारी जबरदस्ती हरियाणा में घुस आए हैं. 

2:13 PM(एक घंटा पहले)

राहुल-कैप्टन ने की किसानों पर एक्शन की निंदा

Posted by :- Media24x7

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन की निंदा की और लिखा कि नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है.

2:13 PM(एक घंटा पहले)

राहुल-कैप्टन ने की किसानों पर एक्शन की निंदा

Posted by :- Media24x7

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन की निंदा की और लिखा कि नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है.

भीड़ जमा करने की इजाजत नहीं: पुलिस कमिश्नर

Posted by :- Media24x7

किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने बयान दिया है कि गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी गैदरिंग की इजाजत नहीं है. ऐसे में हमने बॉर्डर पर पुख्ता तैयारी की है. हमारी अपील है कि कोई भी नियमों का उल्लंघन ना करे.

2:06 PM(एक घंटा पहले)

अब अगले आदेश तक बंद रहेगी मेट्रो

Posted by :- Media24x7

दिल्ली मेट्रो के जिन सेक्शन को दोपहर दो बजे तक बंद किया गया था, अब किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है. अब अगले आदेश तक ये सभी लाइनें बंद रहेंगी. दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा की मेट्रो अभी नहीं चल रही है. 

 

हिरासत में योगेंद्र यादव

Posted by :- Media24x7

किसानों का प्रदर्शन कई जगह आक्रामक हो रहा है. गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव और अन्य किसानों को हिरासत में लिया गया है. बिलासपुर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर योगेंद्र यादव दिल्ली की ओर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

12:14 PM(3 घंटे पहले)

किसान मार्च पर बवाल, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

Posted by :- Media24x7

 

#FarmersProtest: अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर बिगड़े हालात!

किसानों का आक्रामक प्रदर्शन

Posted by :- Media24x7

 

11:29 AM(3 घंटे पहले)

किसानों के समर्थन में प्रियंका का ट्वीट

Posted by :- Media24x7

किसानों के प्रदर्शन पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है. किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं.

11:14 AM(4 घंटे पहले)

पुलिस और किसानों में ठनी

Posted by :- Media24x7

अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है, ताकि किसान आगे ना आ सके. लेकिन अब किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और धक्का देकर आगे किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की जा रही है.  किसानों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया है. 

11:04 AM(4 घंटे पहले)

किसानों पर लाठीचार्ज

Posted by :- Media24x7

अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में टकराव जारी है. किसानों ने जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. किसान अब अपने ट्रैक्टर पर चढ़कर जबरन आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.

10:43 AM(4 घंटे पहले)

किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने लिया एक्शन

Posted by :- Media24x7

10:20 AM(5 घंटे पहले)

किसानों पर एक्शन जारी

Posted by :- Media24x7

पटियाला-अंबाला हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. यहां किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और अब किसानों ने बैरिकेडिंग को ही नदी में फेंक दिया है. बिगड़ती हुई स्थिति के बीच RAF को बुलाया गया और अब एक्शन लिया जा रहा है. 

10:17 AM(5 घंटे पहले)

बंगाल में ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Media24x7

 

हाइवे बंद होने से लोगों को मुश्किल

Posted by :- Media24x7

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद है. दिल्ली से जम्मू जाने वाले हाइवे को करनाल के पास बंद किया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

 

किसानों के समर्थन में केजरीवाल का ट्वीट

Posted by :- Media24x7

किसानों के प्रदर्शन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं. ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं. किसानों पर ये जुर्म बिलकुल गलत है, शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है.

 

केंद्र के लेबर लॉ के खिलाफ बंगाल में हल्ला बोल, रेलवे ट्रैक पर ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन

Posted by :- Media24x7

बंगाल में लेफ्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है, साथ ही नए लेबर लॉ का विरोध किया. कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना में लेफ्ट ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया और नारेबाजी की. ये प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए लेबर लॉ के खिलाफ है, साथ ही किसानों के पक्ष में भी है. 

 

दिल्ली से हरियाणा तक कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Media24x7

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है, यहां पर ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है. हरियाणा में भी करनाल के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग की है. 

You can share this post!

Comments

Leave Comments