logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स में 361 अंकों की उछाल 

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 47,466 पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 361 अंकों की उछाल के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 47,714.55 तक पहुंच गया. निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 13,910 पर खुला.

 

स्टोरी हाइलाइट्स

  • शेयर बाजार ने फिर बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूती के संकेत
  • सेंसेक्स 113 अंकों की उछाल के साथ खुला

शेयर बाजार अपनी ऐति​हासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 47,466 पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 361 अंकों की उछाल के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 47,714.55 तक पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 13,910 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह रिकॉर्ड स्तर 13,967.60 तक पहुंच गया. 

निफ्टी बैंक और पीएसयू बैंक सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त देखी गयी. निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचसीएल, एक्सिस बैंक, विप्रो और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल थे. करीब 1073 शेयरों में तेजी और 240 में गिरावट देखी गयी. सभी सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं. 

सुबह 10.30 बजे सेंसेक्स का हाल

Sensex

एशियाई बाजारों में मजबूती 

जापानी शेयर 29 साल की ऊंचाई पर पहुंचे गये, इसकी वजह से आज एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा. अमेरिका में बहुप्रतीक्षित महामारी राहत पैकेज को मंजूरी मिलने, इसके और विस्तार की उम्मीद तथा ब्रेक्जिट ट्रेड डील से निवेशकों के बीच सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. 

रुपया 11 पैसे मजबूत     

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 11 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 73.38 पर पहुंच गया. विदेशी फंडों के लगातार प्रवाह बने रहने की वजह से रुपये में मजबूती देखी गयी. सुबह रुपया 73.42 पर खुला था. सोमवार को यह 73.49 पर बंद हुआ था. 

 

सोमवार को भी आयी थी तेजी 

क्रिसमस के बाद सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला. 

शेयर बाजार लगातार हरे निशान में रहा और कारोबार के अंत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसई 380.21 सेंसेक्स अंकों की उछाल के साथ 47,353.75 पर और एनएसई निफ्टी 123.95 अंकों की तेजी के साथ 13,873.20 पर बंद हुआ.

You can share this post!

Comments

Leave Comments