2021 के आगाज के साथ ही बॉलीवुड जगत से हैरान कर देने वाली खबरे आने लगी हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखने वालीं दीपिका पादुकोण ने अब अपनी सारी इंस्टा पोस्ट डिलीट कर दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट भी डिलीट कर डाले हैं.
जब तमाम दिग्गज कलाकारों के अकाउंट हैक हो रहे हैं, ऐसे में अब जब दीपिका की तरफ से सबकुछ डिलीट कर दिया गया, तो सवाल उठना तो लाजिमी है. फैन्स ये देख हैरान हो गए हैं.
नए साल के मौके पर जब दीपिका का इंस्टा अकाउंट देखा गया तो जीरो पोस्ट नजर आईं. वहीं उनकी इंस्टा स्टोरी अभी भी देखी जा सकती हैं. खुद दीपिका ने इसकी वजह नहीं बताई है, लेकिन कई तरह की अकटलें लगाईं जा रही हैं.
खबरों के मुताबिक दीपिका किसी खास प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है. ऐसे में कहां जा रहा है कि ये किसी प्रमोशन का भी हिस्सा हो सकता है.
मालूम हो कि दीपिका के इंस्टाग्राम पर 52.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं ट्विटर पर भी वे काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में उनका अपनी सभी पोस्ट डिलीट करना चौंका भी रहा है और उत्साहित भी कर रहा है.
वैसे इस समय दीपिका पादुकोण फिल्मों से दूर राजस्थान में रणवीर सिंह संग नए साल का जश्न मना रही हैं. वे इस समय राजस्थान के वन्यविलास होटल में एन्जॉय कर रही हैं.
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दीपवीर, रणबीर और आलिया की सगाई का हिस्सा बनने राजस्थान गए हैं. लेकिन अब उन दोवों को गलत बताया जा रहा है. ये कपल सिर्फ नया साल सेलिब्रेट करने गया है.
वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम करने जा रही हैं. इसके अलावा वे 83 में भी काम कर रही हैं.
Comments
Leave Comments