logo

  • 25
    08:16 pm
  • 08:16 pm
logo Media 24X7 News
news-details
क्राइम

शिकागो: सिरफिरे ने अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों को मारी गोली, पुलिस ने किया ढेर

 

शिकागो के पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन के मुताबिक 32 वर्षीय जैसन नाइटेंगल ने पहले शिकागो विश्वविद्यालय के 30 वर्षीय एक छात्र को सिर में गोली मारी फिर एक अपार्टमेंट में जाकर वहां तैनात 46 वर्षीय गार्ड को गोली मार दी. यह शख्स यहीं नहीं रुका इसके बाद इसने एक महिला को भी गोली मार दी. 77 वर्षीय इस महिला की हालत गंभीर है.

 

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है
  • पुलिस ने पार्किंग एरिया में शख्स को मार गिराया

अमेरिका के शिकागो शहर में एक सिरफिरे ने लगातार अलग-अलग जगहों पर फायरिंग करते हुए सात लोगों को गोली मार दी. इनमें से तीन की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ में इस शख्स को मार गिराया. हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है. जांच में इसका पता लगाया जा रहा है.

शिकागो के पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन के मुताबिक 32 वर्षीय जैसन नाइटेंगल ने पहले शिकागो विश्वविद्यालय के 30 वर्षीय एक छात्र को सिर में गोली मारी फिर एक अपार्टमेंट में जाकर वहां तैनात 46 वर्षीय गार्ड को गोली मार दी. यह शख्स यहीं नहीं रुका इसके बाद इसने एक महिला को भी गोली मार दी. 77 वर्षीय इस महिला की हालत गंभीर है.

महिला को गोली मारने के बाद नाइटेंगल ने बंदूक के दम पर एक शख्स से उसकी कार छीन ली और एक दुकान में घुस गया. यहां उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे एक 20 साल के व्यक्ति की मौत हो गई और 81 वर्षीय एक महिला घायल हो गई. इसके बाद नाइटेंगल ने दुकान के बाहर कार में बैठी एक 15 साल की लड़की पर भी गोली चला दी.

यह लड़की अपनी मां के साथ जा रही थी. गोली लगने से इस लड़की की मां की हालत भी गंभीर है. गोली चलाने के बाद नाइटेंगल वापस स्टोर में घुसा और बंदूक के दम पर स्टोर लूटने की बात कही और लोगों को डराने लगा. यहां घटना की जांच कर रही पुलिस पर भी उसने गोलियां चलाईं. हालांकि इस बार कोई घायल नहीं हुआ. दुकान से निकलने के बाद शख्स आईएचओपी रेस्त्रां पहुंचा और एक महिला के सिर में गोली मार दी. रेस्त्रां से निकलने के बाद शख्स को पुलिस ने पार्किंग क्षेत्र में घेर लिया जिसके बाद वह मुठभेड़ में मारा गया.

You can share this post!

Comments

Leave Comments