नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों से पुराना नाता रहा है. इन दिनों भी कंगना सुर्खियों में हैं. इस बार कंगना पर काम छीनने का गंभीर आरोप लग रहा है. ये आरोप लगाया है नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने. नीतू चंद्रा ने दावा किया है कि उनको एकसाथ 6 फिल्मों से बाहर किया गया था.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने कहा, 'तनु वेड्स मनु फिल्म के लिए पहले मुझे चुना गया था. मैं आर माधवन (R Madhvan) से इस फिल्म के बारे में बात कर रही थी. उन्होंने मुझे बताया कि किसी और बॉलीवुड अदाकारा को इस फिल्म के लिए साइन किया जा रहा है. आर माधवन ने मुझे कहा कि उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम रिकमेंड किया.'
इस बातचीन में नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने आगे कहा, 'मेरे साथ इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. अतीत में मुझे एक साथ 6 फिल्म्स से बाहर किया गया था. लोगों ने मेरे फोन उठाने तक बंद कर दिए थे. ये सफर मेरे लिए बहुत मुश्किलों से भरा रहा. इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं बॉलीवुड में कदम नहीं जमा सकी.'
नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) ने काफी इमोशनल हो कर कहा, 'किसी भी प्रोजेक्ट में काम करना मेरे हाथ में नहीं था. उस समय मुझे लगने लगा था कि डायरेक्टर हीरो को अपनी पसंदीदा हीरोइन चुनने का मौका देते हैं. मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती हूं. मैं लाचार थी. मुझे लगता है कि यही मेरी किस्मत थी. अब मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मैं अब भी बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं. इन दिनों मैं आनंद एल रॉय की फिल्म की तैयारी कर रही हूं. ये भी मैंने प्लॉन नहीं किया था.'
बता दें, 'तनु वेड्स मनु' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के करियर का सबसे बड़ा ब्रेक था. इस फिल्म को करने के बाद कंगना बॉलीवुड की क्वीन बनीं. इसी को करने के बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिलने लगीं. ये उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को करने के बाद कंगना टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं.
Comments
Leave Comments