Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने उन्हें याद किया है. श्वेता ने सुशांत के साथ बीते पलों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं.
नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज 35वीं जयंती है. अगर आज वो जिंदा होते तो अपना 35 वां जन्मदिन मनाते. बीते साल एक्टर की मौत हो गई. इस घटना से पूरा देश हैरान रह गया था. आज उनको पूरा देश याद कर रहा है. सोशल मीडिया पर #SushantDay ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी उन्हें याद किया है.
उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन की हंसी देखने लायक है. दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं. सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ बीते खूबसूरत लम्हों की तस्वीरें श्वेता ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव यू भाई. तुम मेरे जीवन का एक हिस्सा हो और हमेशा रहोगे.'
साथ ही श्वेता (Shweta Singh Kirti) ने बर्केली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में सुशांत (Sushant Singh Rajput) के नाम से एक फंड भी शुरू किया है, जिससे जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए श्वेता ने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर भाई के एक सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया (बर्केली) में 35000 डॉलर्स की राशि का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड शुरू किया गया है.'
इसके बाद श्वेता (Shweta Singh Kirti) ने एक और ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने स्टूडेंट्स से एक अपील की कि वे आगे आए और इस फंड से मदद लें. श्वेता ने लिखा, 'UC बर्केली से कोई भी स्टूडेंट अगर खगोल भौतिकी की पढ़ाई करना चाहे तो वो इस फंड से मदद ले सकता है. भगवान का शुक्रिया जो यह संभव हो पाया. हैपी बर्थडे मेरे छोटे भाई. मैं उम्मीद करती हूं कि तुम जहां भी होगे, वहां खुश रहोगे. ढेर सारा प्यार.'
Comments
Leave Comments