लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक और पुजारी की हत्या की खबर है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मंदिर के पुजारी का शव मिला। पुजारी के सिर पर चोट के निशान है। SP लखनऊ ग्रामीण ह्र्देश कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी की उम्र करीब 80 साल रही होगी, खून से लथपथ उनका शव मंदिर प्रांगण के अंदर ही उनकी झोपड़ी के अंदर पड़ा मिला।
उन्होंने कहा, "बुधवार को पुजारी फकीरे दास का शव शिवपुरी गांव में बने मठ में मिला। उनकी उम्र 80 से 82 साल की रही होगी। घटना स्थल से चोरी का कोई निशान नहीं मिला है, उनके सभी सामान और दान पात्र की नगद राशि में से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।" SSP ने बताया कि फकीरे दास सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
Comments
Leave Comments