हरिद्वार कुंभ के आधे-अधूरे चल रहे कामों को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत कुंभ के कामं का निरीक्षण करने पहुंचे. दीपक रावत ने बैरागी कैंप इलाके का निरीक्षण किया. दीपक रावत का कहना है कि कुंभ के अस्थाई काम पूरे हो चुके हैं जबकि स्थाई कामों की भी अच्छी रफ्तार है. हालांकि मेला अधिकारी के दावों में कितना दम है ये एबीपी गंगा आपको पहले भी कई बार दिखा चुका है. शहर में जहां तहां अभी भी आधे-अधूरे काम नजर आते हैं. संत भी कई बार कुंभ के अधूरे कामों को लेकर नाराजगी जता चुके हैं.
Comments
Leave Comments