logo

  • 21
    10:06 pm
  • 10:06 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

Kerala: जिस लॉटरी टिकट के नहीं बिकने से परेशान था दुकानदार, उसी ने बदली किस्मत; रातों-रात बना करोड़पति

इंसान की किस्मत कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता और कभी-कभी रातों-रात उसकी किस्मत बदल जाती है. ऐसा ही कुछ मामला केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) में आया है, जहां एक लॉटरी टिकट विक्रेता (Lottery Ticket Vendor) की किस्मत बदल गई है और वह करोड़पति (Crorepati) बन गया है.

कोल्लम (Kollam) के रहने वाले शराफुद्दीन ए (Sharafudeen A) नाम के शख्स की कुछ लॉटरी टिकट नहीं बिकीं, जिससे वह काफी परेशान थे, लेकिन उसी लॉटरी टिकट ने उनकी किस्मत बदल दी और वह करोड़पति बन गए.

टिकट नहीं बिकने के बाद शराफुद्दीन ए (Sharafudeen A) ने टिकट को अपने पास ही रख लिया. इस टिकट ने उन्हें केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंबर लॉटरी (Christmas New Year Bumper Lottery) पुरस्कार में 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता दिया.

शराफुद्दीन पहले सऊदी अरब में काम करते थे, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उन्हें वापस आना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कोल्लम में दुकान खोल लिया, लेकिन लॉकडाउन के बाद उनके हालात ज्यादा खराब हो गए. घर चलाने के लिए उन्होंने लॉटरी बेचने का काम शुरू कर दिया.

शराफुद्दीन ए (Sharafudeen A) कोल्लम में एक छोटे से घर में छह लोगों के परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे. उनके परिवार में उनकी मां, दो भाई, पत्नी और बेटा परवेज है, जो 10वीं में पढ़ता है. शराफुद्दीन ने कहा कि वह सबसे पहले अपने लिए घर बनवाएंगे और लोन चुकाएंगे. इसके बाद वह बिजनेस शुरू करेंगे, जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.

शराफुद्दीन ए (Sharafudeen A) ने 12 करोड़ रुपये जीते हैं, लेकिन टैक्स और कमीशन कटने के बाद उनके खाते में करीब 7.50 करोड़ रुपये आएंगे. बता दें कि लॉटरी (Lottery) पर 30 प्रतिशत टैक्स और 10 प्रतिशत एजेंट कमीशन कटता है.

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments