logo

  • 21
    10:46 pm
  • 10:46 pm
logo Media 24X7 News
news-details
उत्तराखंड

Uttarakhand Rescue Operation LIVE: त्रासदी में अब तक 29 की मौत, टनल में फंसे 35 लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी

Uttarakhand Flood Rescue Operation LIVE Updates: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई. फिलहाल तपोवन टनल (Tapovan Tunnel) में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, सेना और एसडीआरएफ का ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. उत्तराखंड त्रासदी और देश-दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, 'मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं और तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं.'

 

9 फ़रवरी 2021, 12:11 बजे

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने उत्तराखंड त्रासदी (Uttarakhand disaster) में मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है.

 

9 फ़रवरी 2021, 12:10 बजे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आईटीबीपी से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया, 'टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है. इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं.'

 

9 फ़रवरी 2021, 09:01 बजे

उत्तराखंड के ग्लेशियर हादसे में झारखंड के लोहरदगा के 9 मजदूर लापता हैं. मजदूर के परिजनों ने उपायुक्त लोहरदगा दिलीप कुमार टोप्पो और बगडू थाना प्रभारी रंजन सिंह को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. चमोली की घटना में झारखंड के लोहरदगा के बेटहट गांव के 9 मजदूर लापता हैं. मजदूरो की सूची-

1. ज्योतिष बाखला
2. मंजनू बाखला
3. उर्बनुष बाखला
4.सुनील बाखला
5. नेमहास बाखला
6. रविंद्र उरांव
7. दीपक कुजूर
8. विक्की भगत
9. प्रेम उरांव

 

9 फ़रवरी 2021, 08:48 बजे

ITBP (देहरादून) की DIG अपर्णा कुमार ने बताया, कल रातभर आर्मी, ITBP, SDRF और NDRF की टीम तपोवन टनल से मलबा निकालने में लगी हुई थी. ज्यादा से ज्यादा मलबा निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. अभी तक कोई रिकवरी नहीं हुई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम मलबा निकाल पाएंगे.

Aparna Kumar

 

9 फ़रवरी 2021, 08:45 बजे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के ITBP हॉस्पिटल जाकर ग्लेशियर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना.

You can share this post!

Comments

Leave Comments