ये खबर आपके लिए बेहद अहम है. अगर आप गूगल (Google) के ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. गूगल आज से अपने एक बेहद पॉपुलर सर्विस को बंद करने जा रहा है. आज रात इस सर्विस को सर्वर से भी हटा लिया जाएगा. फटाफट जानिए इस सर्वस से बैकअप लेने का तरीका...
1/5
पॉपुलर ऐप Google Play Music आज से बंद हो रहा है. अब कोई भी इस ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा.
2/5
गूगल ने अपने सभी यूजर्स को बताया है कि 24 फरवरी के बाद कोई भी इस ऐप को यूज नहीं कर पाएगा. गूगल अपने मुख्य सर्वर से भी इस ऐप को डिलीट करने जा रहा है.
3/5
दुनिया भर में यूजर्स Play Music ऐप को यूज करते थे. कई यूजर्स ने अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी, लेन-देन और म्यूजिक फाइल्स को Play Music में अपलोड किया था. कंपनी का कहना है कि 24 फरवरी के बाद इस ऐप से कोई भी डेटा रिकवर नहीं हो पाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Play Music को अब YouTube Music से रिप्लेस किया जा रहा है. तमाम Play Music के यूजर्स को YouTube Music में शिफ्ट किया जा रहा है.
5/5
सबसे पहले ब्राउजर में जाकर music.youtube.com/transfer टाइप करें. अब यहां आपको ट्रांसफर के ऑप्शन में क्लिक करना होगा. डेटा ट्रांसफर होने पर आपको नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आप इस डेटा को Youtube Music ऐप में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
Comments
Leave Comments