सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के दोहरे शतक में एक अजब संयोग ये रहा कि दोनों ने ही 24 फरवरी की तारीख को वनडे क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा किया. एक ही दिन दो धुरंधर दोहरे शतक के सरताज बन गए.
नई दिल्ली: 24 फरवरी का दिन वर्ल्ड क्रिकेट के दो धुरंधर बल्लेबाजों के लिए बेहद खास साबित हुआ है. इस तारीख पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) दोनों ने ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरीं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 11 साल पहले 24 फरवरी के दिन पुरुष वनडे इंटरनेशनल इतिहास का सबसे पहला दोहरा शतक जड़ा था. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाया.
सचिन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए. वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद 24 फरवरी 2015 के दिन वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के दोहरे शतक में एक अजब संयोग ये रहा कि दोनों ने ही 24 फरवरी की तारीख को वनडे क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा किया. एक ही दिन दो धुरंधर दोहरे शतक के सरताज बन गए. बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर के दौरान वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.
क्रिस गेल के दोहरे शतक के बाद मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की पारी खेली. 2017 में फिर से रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा और 208 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद साल 2018 में आखिरी दोहरा शतक पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां ने बनाया और 210 रन की पारी खेली.
1. 200* रन, साल 2010 - सचिन तेंदुलकर
2. 219 रन, साल 2011 - वीरेंद्र सहवाग
3. 209 रन, साल 2013 - रोहित शर्मा
4. 264 रन, साल 2014 - रोहित शर्मा
5. 215 रन, साल 2015 - क्रिस गेल
6. 237 रन, साल 2015 - मार्टिन गप्टिल
7. 208* रन, साल 2017 - रोहित शर्मा
8. 210* रन, साल 2018 - फखर जमां
Comments
Leave Comments