logo

  • 29
    03:35 pm
  • 03:35 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

'दक्षिण बनाम उत्तर' पर घिरे Rahul Gandhi, Smriti Irani ने बताया- एहसान फरामोश

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'उत्तर बनाम दक्षिण' पर घिर गए हैं. बीजेपी लगातार हमलावर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गंधी को एहसान फरामोश बताया है तो योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विभाजनकारी राजनीति करने वाला

'दक्षिण बनाम उत्तर' पर घिरे Rahul Gandhi, Smriti Irani ने बताया- एहसान फरामोश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'उत्तर बनाम दक्षिण' पर घिर गए हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर अपने बयान को लेकर घिर गए हैं. राहुल गांधी तिरुवनंतपुरम में बतौर वायनाड सांसद अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ ऐसा कह गए कि पूरा मामला दक्षिण बनाम उत्तर भारत हो गया है. 'दक्षिण बनाम उत्तर' के बाद राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है.  

'अमेठी का अपमान बर्दाश्त नहीं'

राहुल गांधी के बयान पर ZEE NEWS से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल ने अमेठी की जनता को अपमानित किया है. यूपी के प्रति राहुल ने अपनी नफरत जाहिर की है. उन्होंने कहा, चुनाव हारने के बाद जनता पर आरोप लगा रहे हैं. राहुल जनता के सामने सालों ढोंग करते रहे. इससे पहले असम में जाकर राहुल ने गुजरातियों का अपमान किया था. उन्होंने सवाल किया कि अमेठी ने सबकुछ दिया, फिर क्यों भाग गए राहुल? आखिर राहुल के बयान पर प्रियंका, सोनिया गांधी क्यों चुप हैं?' स्मृति ने कहा, अमेठी का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी. अमेठी मेरा परिवार है.

'थोथा चना बाजे घना.' 

राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तीखा हमला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है- 'एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना.' बता दें, 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी और तिरुवनंतपुरम की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे. इसी चुनाव में राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी ने पटखनी दी थी.

'कन्फ्यूज न हों राहुल, भारत एक है'

इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा है, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता की कमी होने की वजह से आपको हार का सामना करना पड़ा. कृपया कन्फ्यूज न हों. भारत एक है.'

'विभाजनकारी राजनीति आपका संस्कार'

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. योगी ने ट्वीट किया है, 'श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं.'

 'हिन्दू धर्म को निशाना बनाती है कांग्रेस'

बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kada) ने ट्वीट किया है, 'राहुल गांधी का देश को उत्तर और दक्षिण में तोड़ने वाला बयान देश की अखण्डता पर गहरा प्रहार है. कांग्रेस दल ने इस के पूर्व भी देश के प्रमुख धर्मों के बीच भी दूरी करने का दुस्साहस किया था. हमेशा हिन्दू धर्म को निशाना बनाने वाली कांग्रेस अब देश की अखण्डता को ही निशाना बना रही है. कांग्रेस नेता को देश से माफी मांगते हुए बयान वापस लेना होगा. हमारे देश में उत्तर का भाई दक्षिण के भाई का तथा दक्षिण का भाई उत्तर के भाई का सम्मान करता है. हम सभी एक परिवार हैं. इस बुनियादी बात को कांग्रेस कब समझेगी?'

राहुल गांधी के इस बयान पर मचा है घमासान

दरअसल, तिरुवनंतपुरम में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पहले 15 सालों के लिए मैं उत्तर (भारत) से एक सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं.' राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'हाल ही में, मैं अमेरिका में कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैंने कहा कि मुझे वास्तव में केरल जाना अच्छा लगता है और मुझे वायनाड जाना बहुत पसंद है. यह केवल स्नेह के चलते नहीं है, क्योंकि स्नेह बेशक है, बल्कि इस वजह से कि आप जिस तरह से अपनी राजनीति करते हैं. अगर मैं कहूं तो आप जिस बुद्धिमत्ता के साथ अपनी राजनीति करते हैं. इसलिए मेरे लिए, यह एक सीखने का अनुभव और आनंद है.'

You can share this post!

Comments

Leave Comments